मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो के फैंस अनुज और अनुपमा की शादी में देर किए जाने को लेकर काफी नाराज हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस इस शो को बंद करने तक की बात कहने लगे हैं। फैंस के इसी गुस्से का असर अब मेकर्स पर पड़ने लगा है। उन्होंने अनुपमा और अनुज की शादी जोरदार तरीके से कराने का फैसला लिया है।
शो के अपकमिंग एपीसोड में दोनों की शादी की धूमधाम नजर आने वाली है। फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि उन्हें अनुज और अनुपमा सात फेरे लेते हुए नजर आने वाले हैं।
शो में अनुज और अनुपमा की हल्दी की रस्म शुरू होने वाली है। जिसमें शाह परिवार भी शामिल होगा। सभी लोग इस हल्दी रस्म में खूब एंजॉय करने वाले हैं। लेकिन वनराज और बा का मुंह बना रहेगा। उन्हें ना चाहते हुए भी इस हल्दी रस्म में शामिल होना पड़ेगा। बापूजी के फैसले के बाद सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।
शाह हाउस में सब कुछ नजर आएगा पीला : अनुपमा और अनुज की शादी की हल्दी का असर सभी पर दिखने वाला है। हल्दी की तैयारी को लेकर सभी ड्रेस कोड का पालन करते हैं। हल्दी के रस्म में अनुज और अनुपमा के साथ ही परिवार के सभी सदस्य भी पीले कपड़े पहनकर शामिल होते हैं। जिसके बाद पूरे शाह हाउस का नाजारा पीला नजर आने लगता है।
CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा को निखार देगी अनुज की हल्दी : अपनी हल्दी की रस्म में अनुपमा बड़ा सा हार और पीले रंग की साड़ी में सज संवरकर जब आएगी तो उसकी सुंदरता देखकर सभी वाह-वाह कर उठेंगे।
इधर अनुज भी अपने हाथों से अनुपमा के गोरे गालों पर हल्दी लगाता है। जिसके बाद अनुपमा शरमा जाती है। अनुपमा को देखकर ऐसा लगेगा मानो अनुज की प्यार वाली हल्दी ने उसका रुप और निखार दिया।
बा बनी खिसयानी बिल्ली : अनुपमा की हल्दी रस्म के लिए उसकी मां हल्दी पीसती है। अनुपमा की मां की यह खुशी बा को कतई बर्दाश्त नहीं होती। वह खिसयानी बिल्ली की तरह एक बार फिर अनुपमा को कोसने में लग जाती हैं। बा अपने बेटे वनराज के साथ बैठकर इस शादी के बारे में अनाप शनाप कहना शुरू कर देंगी। उनकी बातें सुनकर वनराज भी अपना सिर पकड़ लेता है।
CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा की आंखों से छलके आंसू : अपनी शादी में अनुज जब होने वाली दुल्हन अनुपमा के गालों पर हल्दी लगाता है तो वह भावुक होकर अनु से इमोशनल बातें करने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : बापूजी की इस जिद के आगे झुकेगा पूरा शाह परिवार
अनुज का यह प्यार देखकर अनुपमा की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगते हैं। परिवार के सदस्य दूल्हा दुल्हन अनुज और अनुपमा की नजर उतारते हैं। अनुपमा के बच्चे अनुज की खूब टांग खिंचाई करने लगते हैं।
अनुज को सहनी पड़ेगी जुदाई : हल्दी रस्म के बाद परिवार के सदस्य अनुज को कहते हैं कि अब उसे कुछ दिन अनुपमा से दूर होना पड़ेगा। वह शादी वाले दिन ही अपनी दुल्हन का चेहरा देख पाएगा। यह सुनकर अनुज उदास हो जाता है।
CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वहीं अनुपमा उसे इशारे करती है। अनुपमा को अनुज साथ खुश देखकर वनराज की भौंए तन जाती है। वहीं काव्या यह सोचकर अनुपमा की शादी की हर रस्म में भाग लेगी कि अब कम से कम अनुपमा वनराज से दूर तो हो जाएगी।
‘अनुपमा’ में जल्दी होंगे अनुज और अनु के सात फेरे..! बापूजी की इस जिद के आगे झुकेगा पूरा शाह परिवार