मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की शादी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। जब अनु खुद अपनी शादी को रोक देगी। अनुपमा के इस फैसले में अनुज भी उसका साथ देगा। इधर बा और वनराज अनुज और अनुपमा को बापूजी की तबियत को लेकर खूब खरीखोटी सुनाएंगे। बा गुस्से में अनुपमा से कह देगी कि तू अपनी मांग भरने के लिए मेरी मांग का सिंदूर मिटाने चली थी। तेरी वजह से ही बापूजी की यह हालत हुई है।
बा, अनुपमा पर भड़ास निकालते हुए कहती है कि बापूजी ने तेरी शादी के लिए कोल्हू के बैल की तरह काम किया। जिसके कारण उनकी यह हालत हो गई। वहीं वनराज अनुज के गाेपी काका पर बापूजी की तबियत को लेकर बात छुपाने पर नाराज होता है।
इसे लेकर अनुज और वनराज में भी तीखे बहस हो जाती है। वनराज अपने पिता की तबियत को लेकर अनुज और वनराज से यह तक कह देगा कि वह दोनों अपनी मोहब्बत की पोटली उठाएं और घर से बाहर निकल जाएं। वनराज और बा कहते हैं कि वह और बापूजी इस शादी में कतई शामिल नहीं होंगे।
अनुपमा बोली बापूजी से बढ़कर नहीं कोई खुशी : बापूजी की तबियत से अनुपमा घबरा जाएगी। वह सबके सामने कहती है कि उसके लिए बापूजी से बढ़कर कोई खुशी नहीं है। पहले बापूजी का आपरेशन होगा उसके बाद सब कुछ। वह अनुज को बताती है कि बापूजी ने उसे एक पिता की तरह प्यार और सम्मान दिया।
आज तक सिर्फ बापूजी ही उसकी हर भावना को समझते आएं हैं। ऐसे में उनके बिना कोई खुशी मायने नहीं रखती। अनुपमा की बातें सुनकर अनुज की पलकें भी भीग जाएंगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुज के काका से भिड़ जाएगा वनराज : अनुपमा और अनुज के रिश्ते से नाखुश वनराज को अपनी भड़ास निकालने का एक और मौका मिलने वाला है। संगीत सेरेमनी में बाबूजी बेहोश होकर गिर जाएंगे। जिसके बाद परिवार के सदस्य परेशान हो जाते हैं। काव्या सभी को बापूजी की रिपोर्ट के बारे में बताती है।
इसे भी पढ़ें : बापू जी की ये आखिरी इच्छा से बदल जायेगा पूरा माहौल !
वनराज को पता चलता है कि बापूजी की तबियत के बारे में अनुज के गोपी काका को पता था, लेकिन उन्होंने बात छुपाई। इस बात को लेकर वह अनुज के सामने ही गोपी काका से भिड़ जाएगा। अनुज भी वनराज को उसकी हद में रहने के लिए चेतावनी देता है। गोपी काका बताते हैं कि मनसुख ने उन्हें अपनी कसम दी थी कि वह यह बात किसी को भी ना बताए, इसलिए वह चुप थे।
अनुपमा रोक देगी अपनी शादी : इसी बीच बाबूजी को होश आता है। डॉक्टर उन्हें इंजेक्शन देकर सलाह देगा कि वह जल्द से जल्द बाईपास की सर्जरी करवा लें। बाबूजी जिद करने लग जाएंगे कि जब तक उनकी बेटी अनु की शादी नहीं हो जाती है, तब तक अपना आपरेशन नहीं करवाएंगे।
अनुपमा उन्हें समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन वह नहीं मानते। जिस पर अनुपमा भी अपना फैसला सुनाती है कि जब तक बाबूजी अपना आपरेशन नहीं करवाएंगे तो वह तब तक अपनी शादी भी नहीं करेगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
1 लाख किलो बिकने वाली सब्जी, दाम सुनकर आप भी हो गए ना हैरान, जानिए कौन सी खास वेजिटेबिल है यह
दूल्हे को दहेज में मिल रही थी ट्रेन ? पार्किंग न होने से किया इंकार, जानें क्या था पूरा किस्सा