मुंबई । ‘अनुपमा’ में हाईबोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शाह परिवार के लोगों के बीच ही जंग छिड़ गई है। नौकरी और पैसे के लिए रिश्तों का कोई मोल नजर नहीं आ रहा। जो वनराज ने किया अब वो सब उसके सामने आने लगा है। वनराज का बेटे ही उसे परिवार के सामने बेइज्जत कर देता है।
यह देखकर वनराज का गुस्सा फूट पड़ेगा। वहीं राखी दबे भी जले पर नमक छिड़कने में लगी हैं। वो अपना बदला परिवार के लोगों को ही आपस में लड़ाकर पूरा करने की कोशिश में है।
वहीं अनुज इस सबको को नजरअंदाज कर अपनी और अनुपमा की शादी को लेकर तैयारियों में जुटा है। शादी पहले ही अनुपमा को ऐसी खुशी देने वाला है जो उसके लिए बहुत बड़ी होगी।
इस शो में कोई भी काम बिना ड्रामे के पूरा नहीं होता है। जब तक शाह हाउस में हंगामा न हो तब तक घर के लोगों का खाना ही नहीं पचता है। अब तक शो में अनुज और बापूजी अनुपमा की मां को शादी का कार्ड देते हैं।
इस दौरान अनुज कांता से वादा करता है कि वो अनुपमा का हमेशा ख्याल रखेगा। अनुज की बातें सुनकर कांता इमोशनल हो जाती है। दूसरी तरफ बिजनेस की बात को लेकर वनराज और तोशू के रिश्ते में दरार आने वाली है। इस लड़ाई की वजह राखी दवे बनेगी।
तोशू की सासू मां पर भड़क जाएगा वनराज : तोशू के कहने पर उसकी सासू मां राखी दवे वनराज की मदद करने के लिए तैयार हो जाएगी। राखी दवे को अपने घर में देखकर वनराज भड़क उठेगा। वनराज, तोशू को राखी दवे से दूर रहने की चेतावनी देता है। वनराज के तेवर देखकर तोशू का गुस्सा भी फूट पड़ेगा
बाप-बेटे के रिश्ते में आएगी दरार : तोशू, अनुपमा और परिवार के अन्य लोगों के सामने अपने पिता वनराज की इज्जत उछाल देगा। वह कहता है कि वनराज अपने घमंड के आगे कुछ नहीं देखता है।
इसे भी पढ़ें : वनराज और तोशू में छिड़ी जंग : बाप को बेटे ने कहा लूजर
बा, तोशू को चुप करवाने की कोशिश करेगी। लेकिन वह किसी भी नहीं सुनेगा। वहीं अनुपमा भी तोशू को ही इस तरह के व्यवहार के लिए गलत ठहराती है।
अपनी मां को घर से बाहर कर देगी किंजल : शाह हाउस के हंगामा बढ़ता देख माहौल गर्म हो जाएगा। घर में हो रहे झगड़े को देखकर किंजल अपनी मां राखी को शांत करवाने की कोशिश करेगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
यहां तक कि किंजल अपनी मां राखी दवे को शाह हाउस से बाहर जाने के लिए कह देती है। इतना ही नहीं किंजल अपनी मां को खरीखोटी सुनाकर नीचा दिखाने की भी कोशिश करेगी। अपनी बेटी की बातें सुनकर राखी दबे नाराज हो जाएगी और वहां से चली जाती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
शादी से पहले ही अनुपमा को मिला बड़ा गिफ्ट : शाह हाउस में मचे हंगामे के बीच में अनुज आ जाता है। अनुज अपनी मस्ती में इतना डूबा हुआ होता है कि उसका धक्का लगने से वनराज जमीन पर गिर जाता है। अनुज की ये हरकत वनराज का खून खौला देगी।
वनराज के रिएक्शन को नजरअंदाज करते हुए अनुज, अनुपमा को एक खुशखबरी देगा। अनुज बताएगा कि अनुपमा की डांस एकेडमी ने एक बड़ा कांट्रेक्ट हासिल कर लिया है। ये बात जानकर अनुपमा खुशी के मारे उछल पड़ेगी। वह अनुज से पूछेगी कि क्या यह सच है। अनुपमा कहेगी ओ माइ गॉड।