बड़ा ट्विस्ट : कपाड़िया हाउस में माया को लेकर आएगी अनुपमा , छोटी अनु करेगी ये ज़िद
Anupama Latest Update in Hindi , अनुपमा सीरियल अपकमिंग स्टोरी , Anupama Today Episode , Anupama 28 January 2023 Full Episode ,Anupama New Twist in Hindi

Anupama Latest Update in Hindi

मुंबई : टीवी जगत का ब्लॉकबस्टर शो “अनुपमा” में अब एक बहुत बड़ा ड्रामा सामने आगया है यहाँ एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसके वजह से अनुज और अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है जहा एक और छोटी अनु की असली माँ माया ने शो में दस्तक दे दी है , जिस ने आते ही अपनी बेटी छोटी अनु पर ऐसा जादू चलाया है की वो अब उस के साथ रहने को तैयार हो गई है।(Anupama Latest Update in Hindi)

आपको बता दे की इन दिनों, शो का ट्रैक काफी दिलचस्प होता जा रहा है , अनुपमा और अनुज की लाइफ में अब शिथिलता के पल ख़तम होते जा रहे है उनकी ज़िन्दगी में माया नाम का एक नया तूफ़ान आ गया है जिस वजह से वो दोनों काफी परेशान होते नज़र आ रहे है। (Anupama Latest Update in Hindi)

अनुज पर कोर्ट केस करेगी माया
पिछले एपिसोड में आप देखेंगे की माया अनुपमा और अनुज को कोर्ट केस की चुनौती देगी जहां वह बताएगी कि वह अपने बेटी को लेने आई है और अब वो उसको लेकर ही जायेगी, (Anupama 28 January 2023 Full Episode) जबकि अनुज उसे वार्निंग देगा और उसे बताएगा कि हर हल में वो उसको छोटी अनु को नहीं ले जाने देगा और चाहे कुछ भी हो जाए छोटी अनु उनके साथ ही रहेगी। (अनुपमा सीरियल अपकमिंग स्टोरी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

नया ट्विस्ट : ईशानी और मोहित के बेच आई दूरियों को दूर करेगी नयन तारा , आलिया ने फिर किया ड्रामा !

छोटी अनु करेगी माया के साथ रहने की ज़िद
लेकिन अब एक और मोड़ आने वाला है जहा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की , छोटी अनु जिद पर अड़ जाएगी और कहेगी कि वह माया के साथ जाकर रहना चाहती है और साथ ही वो अपनी ज़िद पूरी करवाने के लिए हर सम्भब प्रयास करेगी (Anupama Today Episode)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

कपाड़िया हाउस में माया को लेकर आएगी अनुपमा
अनुपमा से मासूम छोटी अनु की ऐसी हालत देखी नहीं जायेगी, इसलिए वो माया को कपाड़िया हाउस में आने और रहने देने का एक बड़ा फैसला लेगी क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं होगा नहीं तो छोटी अनु उनसे दूर चली जाएगी। खैर अब, यह देखना मजेदार होगा कि अनुपमा और अनुज अपनी बेटी को कैसे बचाएंगे। (Anupama New Twist in Hindi )

नया ट्विस्ट : ईशानी और मोहित के बेच आई दूरियों को दूर करेगी नयन तारा , आलिया ने फिर किया ड्रामा !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter