अनुज को वनराज बना देख अनुपमा के उड़ गए होश, वनराज को फिर मिला अपनी अनु के साथ रोमांस करने का मौका, देखें यह जबरदस्त सरप्राइज!

मुंबई। ‘अनुपमा’ टीवी शो में अगर वनराज, अनुज बन जाए और अनुज, वनराज की तरह रौब झाड़ने लगे तो आप भी चकरा जाएंगे। लेकिन यह सब सोचना भी मजेदार होगा। ऐसी ही कल्पना को दर्शकाें के लिए साकार किया है स्टार प्लस के रिएलिटी शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में। जहां आपको जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा। इसमें अनुपमा के साथ अनुज और वनराज की परफार्मेंस देखकर दर्शक भी वाह कह उठेंगे।

मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों अनुपमा काफी धूम मचा रहा है। जिसे लेकर दर्शक भी कुछ न कुछ नया देखना पसंद करते हैं। इसीको देखते हुए ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के मेकर्स ने अपने अपकमिंग एपीसोड में अनुज और वनराज एक दूसरे से अपना किरदार बदलने वाले हैं।

बदले हुए किरदार कल तक प्यार लुटाने वाला अनुज अपनी ही अनुपमा के लिए आफत बन जाएगा। वहीं गुस्से से तना रहने वाला वनराज अनुपमा पर प्यार की बरसात करने लगेगा।

शो में दोनों का लुक बदल जाने से दर्शकों को भी खूब मजा आने वाला है। साथ ही इस रिएलिटी शो में ही सही वनराज की इमेज कुछ देर के लिए चाकलेटी तो नजर आएगी। इस शो का प्रोमो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।

वनराज के मूंछे उखाड़ लेगा अनुज : ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के रिएलिटी शो में अनुज, वनराज की मूंछे उखाड़कर अपने लगा लेगा। इस दौरान वह वनराज बनकर अनुपमा पर रौब झाड़ने लगता है।

वह वनराज की तरह बात-बात पर अनुपमा को फटकार लगाता नजर आएगा। अनुज का यह अवतार देखकर अनुपमा दंग रह जाएगी। वहीं अनुज भी वनराज की नकल उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

अनुपमा के साथ रोमांस का वनराज को फिर मिला मौका : इधर अनुज बने वनराज अपनी नकलीमूंछों से पीछा छुड़ाने के बाद अनुपमा के साथ नैन मटक्का करते दिखेगा। वह अनुपमा को खूब फिल्मी अंदाज में छेड़ेगा।

अनुपमा भी अनुज बने वनराज के साथ जमकर रोमांस करती नजर आएगी। अनुपमा के साथ एक बार फिर इस शो में उसके एक्स पति यानि वनराज को अनुज बनकर रोमांस करने का मौका मिलने वाला है। शो के प्रोमो में वनराज चश्मा लगाकर अनुपमा के हाथ पर किस करता दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें : अनुज की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल रियल अनुपमा के अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप, आज भी चर्चा में है ये एक्ट्रेस !

अनुपमा भी दिखाएगी अपने अंदाज : इस रिएलिटी शो में वनराज बनकर अनुज सबकी क्लास लेगा। प्रोमो में अनुज गुस्से में दिख रहा है। उसे देखकर लगता है कि जैसे वनराज की आत्मा अनुज में समा गई है।

  इसे भी पढ़ें : बापूजी का अपमान देख अनुपमा के गुस्से का फूटा ज्वालामुखी, बरखा भाभी के मेहमानों के छूटे पसीने!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

वहीं अनुपमा भी अनुज का चश्मा लगाकर अपने तेवर दिखाएगी। सबसे मजेदार वो सीन होगा जिसमें अनुपमा को परेशान करते समय अनुज की नकली मूंछ आधी निकल जाएगी। अनुज का ये हाल देखकर वहां मौजूद सबकी हंसी फूट पड़ेगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

अनुज का चश्मा लगते ही वनराज का तो रंग ही बदल गया है। उसकी तस्वीर को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये वही वनराज है जो कि अपनी पत्नी को हर बात पर नीचा दिखाता था।

अनुज की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल रियल अनुपमा के अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप, आज भी चर्चा में है ये एक्ट्रेस !

‘अनुपमा’ : बापूजी का अपमान देख अनुपमा के गुस्से का फूटा ज्वालामुखी, बरखा भाभी के मेहमानों के छूटे पसीने!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter