मुंबई : स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल ‘ये है चाहतें’ में अरमान इन दिनों रूद्र बने प्रेम का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहा है। दूसरी तरफ रूही भी अपनी याददाश्त जाने का नाटक करते हुए ठाकुर हवेली में रह रही है। अरमान को उसपर भी शक है लेकिन वह अभी तक रूद्र और रूही का सच प्रीशा के सामने नहीं ला पाया है। लेकिन वह अब रूद्र को अपने जाल में फंसाने के लिए नई चाल चलने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बीच उसे एक बड़ा शॉक भी मिलने वाला है।
अरमान कर रहा नई प्लानिंग
इससे पहले हमने हाल के ही एपिसोड में देखा कि रूही भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को छुपाते हुए अरमान का वीडियो दिखाकर रुद्राक्ष को बचा लेती है। अरमान इसके चलते अपने ही बुने जाल में फंस जाता है। जिसके बाद उसे प्रेम से माफ़ी मांगनी पड़ती है और पूजा के दौरान प्रीशा को आरती करते हुए अपने अतीत की झलक मिलती है। जिससे वह बेहोश हो जाती है। जिसके बाद अरमान फिर से नई चाल की प्लानिंग कर रहा है।
खुराना हवेली में मूर्ति देख शॉक हो जाएगा अरमान
अरमान को शक होता है कि भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति किसी तरह रुद्राक्ष से जुड़ी हुई है और उसे पता चलता है कि यह उसके घर से ही है। शो के अपकमिंग ट्रैक में अरमान की कार का एक्सीडेंट खुराना हवेली के सामने हो जाता है। शारदा उसे अंदर ले जाती है। जहाँ वो भगवान कृष्ण की मूर्ति देखकर शॉक हो जाता है। इसके बाद वह प्रीशा से कहता है कि आज ही उसने भगवान कृष्ण की मूर्ति प्रेम को लौटा दी तो फिर वह मूर्ति खुराना हवेली में क्या कर रही है।
यह भी पढ़ें: प्रेम को दोषी साबित करने के लिए अरमान ने फिर बनाया प्लान, ऐसे लेगा खुराना हाउस में एंट्री
शारदा अरमान को साबित करेगी गलत
हालांकि अरमान के इस आरोप से खुद का बचाव करते हुए प्रेम ने कहा कि उसके जैसी कई मूर्तियां हो सकती हैं। लेकिन बाद में शारदा उन्हें कृष्ण जी की मूर्ति दिखाती है और अरमान को गलत साबित करती है, जिससे उसे एक बार फिर शॉक लगता है।