मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो में जबरदस्त हंगामा होने वाला है।जहा एक और । फैंस को लंबे समय से अनुपमा और अनुज की शादी का इंतेजार है लेकिन इस शो में एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट्स आ रहे हैं जिसकी वजह से फैंस अनुपमा और अनुज को शादी के बंधन में बंधते हुए नहीं देख पा रहे हैं।
जिसकी वजह से फैंस का गुस्सा टीवी सीरयल के मेकर्स पर फूट रहा है और दर्शको का कहना हैं की कभी तो मान के हैप्पी मोमेंट्स को दिखाया करो। शो की कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है जहा से कहनी का रुक ही बदल जायेगा।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा और अनुज के शादी के फंक्शन के बीच में बापू जी की हालत बहुत खराब हो जाएगी और वह फंक्शन के बीच में ही अटैक से गिर जायेंगे इसके बाद वह सब लोग ये देख हैरान होजाएंगे और बापू जी बापू जी चिलायेंगे इस समय अनुपमा भी अपनी शादी छोड़ बापू जी के पास आ जाएगीऔर उनको संभालने की कोशिश करेगी।

बापू जी ने रखी अपनी अंतिम इच्छा !
खुशियों के इन पलों में अचानक तब मातम छा जाएगा जब बापूजी चक्कर खाकर गिर पड़ेंगे। बापूजी के बेहोश होते ही बा घबरा जाएगी। इधर अनुज और अनुपमा भी यह देखकर काफी परेशान होते हैं। दूसरे हार्ट अटैक की वजह से बापू जी की हालत गंभीर होती जाएगी। उन्हें सब लोग अस्पताल के और ले जायेंगे। यहां जहा बापू जी मरने से पहले अनुपमा और अनुज के सामने अपनी अंतिम इच्छा रखेंगे। वह यह कहंगे मान की जोड़ी जल्द से जल्द शादी कर लें ताकि कोई अनहोनी ना हो। वह मरने से पहले अनुपमा और अनुज की शादी देखना चाहते हैं।
अनुपमा को फिर खरीखोटी सुनाएगा वनराज !
बापू जी की हालत खराब को देख संगीत सेरेमनी छोड़कर अस्पताल की तरह दौड़ेंगे शाह परिवार के लोग।वनराज अनुपमा को जमकर खरीखोटी सुनाएगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से बापूजी बीमार पड़े हैं।क्योकि उसने उन्हें इस उम्र में इतना काम करवाया जिसके कारण ये सब हो। वनराज कहेगा कि वो शाह हाउस में अनुपमा की शादी नहीं होने देगा।
वनराज बोला अब शाह हाउस में नहीं होगी शादी : संगीत सेरेमनी के बीच हुई इस घटना के बाद शाह हाउस के सभी सदस्य बापूजी को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ेंगे। यह सब देख वनराज का गुस्सा भड़क उठेगा।
वह अनुपमा को उसकी शादी को लेकर तीखे ताने मारता है। वनराज कहता है कि अनुपमा तुम्हारी वजह से ही बापूजी की आज यह हालत है। वनराज गुस्से में चेतावनी देगा कि अब शाह हाउस में अनुपमा और अनुज की वह शादी नहीं होने देगा। अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर आए टि्वस्ट ने शो का एक्साईटमेंट बढ़ा दिया है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा वनराज
वनराज डर जाएगा कि कहीं अनुज उससे बाप होने का हक न छीन ले। ऐसे में अनुपमा से बच्चों को दूर करने के लिए वनराज कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। वनराज अनुपमा से बच्चों की कस्टडी मांगेगा। अनुपमा वनराज को बच्चों की कस्टडी देने से मना कर देगी। ऐसे में अनुपमा और वनराज के बीच एख नई जंग का ऐलान हो जाएगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा’ को लेकर फैंस नाराज
स्टार प्लस का शो अनुपमा फैंस के सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है और लगातार टीआरपी में बना हुआ है। दर्शकों को अनुपमा और अनुज का केमिस्ट्री काफी पसंद आती है, लेकिन अब फैंस अपने पसंदीदा शो को अचानक बायकॉट की मांग करने लगे हैं।
फैंस को इंतजार था कि अब शो में उन्हें अनुपमा और अनुज की जिंदगी आगे बढ़ती हुई दिखाई देगी, लेकिन ऐसा नहीं होरहा हैं कभी वनराज को गुस्सा दिखाया जाता हैं तो कभी बा के ताने और अब बापू जी की हालत इन सब से फैंस बेहत नाराज़ हैं और कहानी में चेंज करने की बात कर रहे है।
https://ebharatnews.in/son-returned-alive-after-last-rites-shocked-family-members-even-the-police-lost-their-sweat/
https://ebharatnews.in/anuj-disappeared-before-marriage-in-anupama-a-mountain-of-troubles-will-break-on-anupamas-head/