कपाड़िया फॅमिली में मचेगा बवाल : बरखा ने बनाया ये मास्टर प्लान, धीरे-धीरे पूरी प्रॉपर्टी पर करेगी कब्जा !

मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो में अब बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ आने वाले हैं जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है जहा एक और अनुज और अनुपमा ने अपने नए जीवन की शुरुवात करदी हैं और अनुज अपने अनु को दुनिया की सारी खुशियाँ देना चाहता हैं दोनों के जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे है । TRP के दौड़ में सबसे आगे इस सीरियल ने नया मुकाम हासिल करलिया हैं अगर कहानी के बाद करे तो शो की स्क्रिप्ट में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं जहा दर्शको को मनोरंजन का डबल डोज़ मिल रहा हैं और इस हाई वोल्टेज ड्रामा से दर्शक भी काफी ख़ुश हैं।

कहानी में अब तक आपने देखा की अनुपमा अनुज की मुलाकात अपनी भाभी से होती हैं जहा वह दोनों अपने घर के दरवाजे को खुलते हैं और सामने देखते हैं अनुज की बरका भाभी होती हैं वह उन दोनों को सरप्राइज देती हैं बरका भाभी को देख अनुज बहुत ज्यादा खुश हो जाता हैं और उनको गले लगा लेता हैं फिर अनुपमा का परिचय अपनी भाभी से करवाता हैं। फिर अपनी जेठानी को देख अनुपमा बहुत खुश हो जाती हैं साथ ही थोड़ा इमोशनल भी अनुपमा बरखा के पैर छूती हैं।

बरखा ने बनाया ये मास्टर प्लान
बरखा इस बात से बेहद नाराज़ हैं कि कैसे अनुपमा ने पूरी कपाड़िया संपत्ति अपने नाम कर ली है. कहानी में बरखा कपाड़िया हाउस में अपकमिंग पार्टी और सेलिब्रेशन में अनुपमा की बेइज्जती करने की प्लानिंग बनाएगी. अनुपमा और अनुज अपने परिवार के सदस्यों की घर वापसी से खुश हैं. हालांकि, वे नहीं जानते कि वे अनुज और अनुपमा के जीवन को बर्बाद करने के लिए वे यहां आए हैं साथ ही सारी संपत्ति अपने नाम करना चाहते हैं .

तोषू का आएगा गुस्सा : दूसरी तरफ आर्ट फेस्टिवल और कॉंसर्ट में गए पाखी समर – तोषु जहा पाखी के साथ फ्लर्ट करने वाले लड़के का तोषू कॉलर पकड़कर धमकी देगा. पाखी उस लड़के का पक्ष लेगी और फिर तोषू उस लड़के से माफी मांगेगा.पाखी बताएगी की ये अच्छा लड़का हैं।

बरखा मांगेगी बिजनेस में हिस्सा
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज अंकुश और बरखा से घर में रुकने से बहुत खुश होंगे लेकिन दूसरी तरफ बरखा अपने पति को बिजनेस में हक मांगने के लिए उकसाएगी. ये बात अनुज और अनुपमा सुन लेंगे. अंकुश और बरखा के दिमाग में कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है, जो आने वाले समय में अनुपमा और अनुज की जिंदगी में नया तूफान ला सकती है.

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इसे भी पढ़ें : शो में इन 4 धमाकेदार एंट्री के बाद कहानी होजायेगी बिलकुल मजेदार , जानिए आएंगे कौन – कौन से ट्विस्ट !

पाखी के बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री
कॉन्सर्ट के दौरान पाखी की मुलाकात एक लड़के से होती है, जो उसे उस लड़के से बचाता है, जो उसे छेड़ता है और अब मना जा रहा हैं की ये ही लड़का पाखी का बॉयफ्रेंड बनेगा। पहले देखा गया था कि पाखी किसी लड़के को डेट कर रही है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है। ‘छोटी सरदारनी’ में करण का किरदार निभाया था उन्हें इस शो के लिए चुना गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupammastarplus)

अनुज और अनुपमा की जोड़ी को देखकर जलेगी बरखा
अनुज हर बात पर ‘अनुपमा’ का साथ देता है, साथ ही उसकी हां में हां भी मिलाता है। यह देखकर बरखा को सही नहीं लगता । लेकिन वह अनुपमा के सामने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखती है। और इस मुस्कान के पीछे कोई बड़ा प्लान जरूर हैं वहीं जब अनुज उसे घर की मालकीन बताता है तो भी बरखा के होश उड़ जाते हैं।

समर की नई लाइफ पार्टनर की होगी एंट्री !
समर अपने दोस्त की पेंटिंग की बुराई करता है। वह कहता है कि इतनी बुरी पेंटिंग किसने बनाई है। ये सुनकर वहां मौजूद एक लड़की उसे पेंटिंग का मतलब बताती है। वो कहती है इसमें वो लड़की एक सपना देख रही है। अब मना जा रहा हैं की ये ही लड़की समर की गर्लफ्रेंड बनेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Heena Khan (@anupma_fanclub_no1)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

समर की नई पार्टनर का रोल अल्मा हुसैन निभाने वाली हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि नई गर्लफ्रेंड ना सिर्फ समर बल्कि पूरे शाह परिवार को अपनी मुठ्ठी में लेना चाहेगी। अब देखना दिलचसप होगा इस नई एंट्री के बाद शो में कितने ट्विस्ट आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.you___2)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

शो में इन 4 धमाकेदार एंट्री के बाद कहानी होजायेगी बिलकुल मजेदार , जानिए आएंगे कौन – कौन से ट्विस्ट !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter