‘भाग्यलक्ष्मी’: जानिए शो में ऋषि के अलावा कौन है लक्ष्मी का सबसे बड़ा सपोर्ट

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड टीवी शो भाग्यलक्ष्मी में पिछले कुछ हफ्तों में काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। शो में ऋषि और लक्ष्मी की जोड़ी धूम मचा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में और ट्विस्ट-टर्न्स आने वाले है। फैंस ऋषि और लक्ष्मी की केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे स्टारर यह शो ज़ी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है।

ऋषि के अलावा ये है लक्ष्मी का सपोर्ट
दर्शक सो के लेटेस्ट ट्रैक को बेहद पसंद कर रहे हैं। फैंस को #RishMi की प्रेम कहानी और एक दूसरे पर अटूट भरोसा रखने का अंदाज बेहद पसंद है।

जाहिर है कि फैंस को ऋषि इस समय शो में लक्ष्मी का सबसे बड़ा सपोर्ट लगता होगा। हालांकि शो के सेट से सामने आई एक तस्वीर की माने तो ऋषि के अलावा दो लोग और है जो उसका अहम सपोर्ट हैं।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Bhanushali (@mansibhanushaliii)

बाजवा सिस्टर्स भी है एक-दूसरे का सपोर्ट
शो में लक्ष्मी की बहन शालू का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मुनीरा कुद्राती भी फैंस के बीच एक पॉपुलर किरदार है। उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ​​और मानसी भानुशाली उर्फ ​​बानी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

जिसमें तीनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ और इसे ‘Through thick and thin’ कैप्शन दिया है। इससे यह पता चलता है कि बाजवा सिस्टर्स भी हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट रही हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भाग्यलक्ष्मी’: चाची इस तरह करेंगी बलविंदर का पर्दाफाश, नीलम होगी ऋषि से नाराज

शालू आयुष की भी बन सकती है जोड़ी
इधर शालू आयुष से मिलने जाता है। दोनों एक रोमांटिक पल में आ जाते हैं। दोनों एक दूसरे की आँखों डूबे हुए नजर आएँगे।

अब शो के फैंस को भी लगने लगा है कि भाग्यलक्ष्मी में जल्द ही ऑडियंस के ऋषि-लक्ष्मी के साथ-साथ शालू आयुष की जोड़ी भी देखने को मिलेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter