black day quotes in hindi, black day image 14 february ,14 february black day pulwama attack shayari in hindi,14 february black day quotes in hindi,pulwama attack black day,black day quotes
Pulwama Shaheed Diwas Quotes in Hindi , Black Day Shayari in Hindi , Black Day 14 Feb Whatsapp Status , Pulwama Attack Quotes in Hindi , Pulwama Shahid Diwas Par Shradhanjali in Hindi , pulwama shahid diwas status video,pulwama shahid,14 feb pulwama shahid diwas status video,pulwama sahid,pulwama hamla,pulwama ke shahid,pulwama attack status,pulwama attack,pulwama atanki hamla,pulwama attack shayari in hindi,pulwama aatanki hamla today,#pulwamaattack,pulwama attack 2019,14 feb pulwama attack status,pulwama aatankwadi hamla,pulwama latest encounter,pulwama crpf camp,kashmir pulwama attack,#pulwama,14 february pulwama attack status,पुलवामा हमला/पुलवामा हमला श्रद्धांजलि,pulwama attack soldiers name list with photos , Pulwama Attack Shahid Jawan Names List/ black day image 14 february 

black day quotes in hindi

pulwama attack black day : आज ही के दिन यानी 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को सारा देश याद कर रहा है। जवानों के संघर्ष और बलिदान को याद कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आम लोग से लेकर सेलिब्रिटी तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। (black day quotes in hindi)

यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।[2] इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया।।(black day quotes in hindi)

 black day image 14 february ,14 february black day pulwama attack shayari in hindi,14 february black day quotes in hindi,pulwama attack black day,feb 14 black day,happy black day,black day quotes,what is black day,black day quotes in hindi

इस घटना के कारण 2019 में एक भारत-पाकिस्तान गतिरोध हुआ। हर देश ने इस आतंकी हमले की निंदा की. (pulwama attack shradhanjali)

पुलवामा हमला/पुलवामा हमला श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा क्षेत्र में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के भारतीय सुरक्षा कर्मियों के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया जिसमें अब तक लगभग 40 जवान शहीद हो चुके है और कई अन्य घायल भी हुए।(14 february black day quotes in hindi)

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो था जिसमें 300 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक था। घायलों को हमले की जगह से 20 किमी दूर श्रीनगर के सेना बेस अस्पताल में ले जाया गया।

Also Read : gangubai kathiawadi biography in hindi

इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली। इसके बाद उन्होंने हमलावर आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ वकास कमांडो का एक वीडियो भी जारी किया, जो काकापोरा का निवासी था, जो एक साल पहले इस समूह से जुड़ा था।(pulwama attack black day)

black day quotes in hindi/black day quotes

1. लोग गुलाब देकर
मोहब्बत जताते हैं और
हमारे सैनिक अपनी
जान देकर देश का
कर्ज अदा करते हैं

2. नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए

14 february black day pulwama attack shayari in hindi

3.देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी

4.उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
~हैदर अली आतिश

14 february black day pulwama attack shayari in hindi

5.बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
~ख़ालिद शरीफ़

6.क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
~ साहिर लुधियानवी

black day image 14 february

black day image 14 february ,14 february black day pulwama attack shayari in hindi,14 february black day quotes in hindi,pulwama attack black day,feb 14 black day,happy black day,black day quotes,what is black day,black day quotes in hindi

 black day image 14 february ,14 february black day pulwama attack shayari in hindi,14 february black day quotes in hindi,pulwama attack black day,feb 14 black day,happy black day,black day quotes,what is black day,black day quotes in hindi

pulwama attack shradhanjali in hindi

7. शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
~जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’

8. जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
~ कवि प्रदीप

14 february black day pulwama attack shayari in hindi

9. अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं।
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?
~रामप्रसाद बिस्मिल

10. मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
~मीर तक़ी मीर(black day quotes in hindi)

11. रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
~कैफ़ी आज़मी

12. सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं
~मिर्ज़ा ग़ालिब(black day quotes in hindi)

13. मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है!
हम इसे खेल ही समझा किये मरना
~अशफ़ाकउल्ला खां

14.देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।

15.दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया, चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया

14 february black day pulwama attack shayari in hindi

16.खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है

17.ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने

18.फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.

14 february black day quotes in hindi

19.कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते

20.यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना,
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना

21.उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जाने
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने

pulwama attack soldiers name list with photos/ Pulwama Attack Shahid Jawan Names List/ black day image 14 february 

pulwama attack shradhanjali,pulwama attack shradhanjali in hindi,पुलवामा हमला श्रद्धांजलि,pulwama attack shradhanjali quotes in hindi,pulwama attack shradhanjali status in hindi,february 14 pulwama terror attack,Pulwama Shaheed Diwas,Pulwama Shahid Diwas Deshbhakti Shayari,Pulwama Shahid Diwas Shayari Photo Status 14 February पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी Pulwama Hamle Me Shaheed Jawano Par Shayari,Pulwama Attack Shahid Jawan Names List,pulwama attack soldiers name list with photos

1.हेड कांस्टेबल नसीर अहमद (जम्मू और कश्मीर)
2.कांस्टेबल सुखजिंदर सिंह (पंजाब)
3.हेड कांस्टेबल जयमल सिंह (पंजाब)
4.कांस्टेबल रोहिताश लांबा (राजस्थान)
5.कांस्टेबल तिलक राज (हिमाचल प्रदेश)
6.हेड कांस्टेबल विजय सोरेंग (झारखंड)
7.कांस्टेबल वसंत कुमार वीवी (केरल)
8.कांस्टेबल सुब्रमण्यम जी (तमिलनाडु)
9.कांस्टेबल मनोज कुमार बेहरा (ओडिशा)
10.कांस्टेबल जीडी गुरु एच (कर्नाटक)
11.हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर (राजस्थान)
12.कांस्टेबल महेश कुमार (उत्तर प्रदेश)
13.कांस्टेबल प्रदीप कुमार (उत्तर प्रदेश)
14.हेड कांस्टेबल हेमराज मीणा (राजस्थान)
15.हेड कांस्टेबल पीके साहू (ओडिशा)
16.कांस्टेबल रमेश यादव (उत्तर प्रदेश)
17.हेड कांस्टेबल संजय राजपूत (महाराष्ट्र)
18.कांस्टेबल कौशल कुमार रावत (उत्तर प्रदेश)
19.कांस्टेबल प्रदीप सिंह (उत्तर प्रदेश)
20.कांस्टेबल श्याम बाबू (उत्तर प्रदेश)
21.कांस्टेबल अजीत कुमार आजाद (उत्तर प्रदेश)
22.कांस्टेबल मनिंदर सिंह अत्री (पंजाब)
23.हेड कांस्टेबल बबलू संतरा (पश्चिम बंगाल)
24.कांस्टेबल अश्वनी कुमार काओची (मध्य प्रदेश)
25.कांस्टेबल राठौड़ नितिन शिवाजी (महाराष्ट्र)
26.कांस्टेबल भागीरथ सिंह (राजस्थान)
27.कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह (उत्तराखंड)
28.हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव (उत्तर प्रदेश)
29.कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर (बिहार)
30.कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
31.कांस्टेबल जीत राम (राजस्थान)
32.कांस्टेबल अमित कुमार (उत्तर प्रदेश)
33.कांस्टेबल विजय कृ। मौर्य (उत्तर प्रदेश)
34.कांस्टेबल कुलविंदर सिंह (पंजाब)
35.हेड कांस्टेबल मनेश्वर तलवार (असम)
36.सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल (उत्तराखंड)
37.हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा (बिहार)
38.हेड कांस्टेबल राम वेकेल (उत्तर प्रदेश)
39.कांस्टेबल सुदीप विश्वास (पश्चिम बंगाल)
40.कांस्टेबल शिवचंद्रन (तमिलनाडु)

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएँ

  •  पाकिस्तान प्रवक्ता कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते है। इसके अलावा उन्होंने कहा है, यह एक गंभीर चिंता का विषय है।
  •  संयुक्त राज्य अमेरिका के भारत में राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि “भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू और कश्मीर में आज हुए हमलों की कड़ी निन्दा करता है तथा हताहतों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में अमेरिका सदैव भारत के साथ है और इसे पराजित भी करेगा।
  •  श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन ने हमले की निन्दा करते हुए कहा “दक्षिण कश्मीर में हुए कायराना हमले और 40 सीआरपीएफ जवानों की मृत्यु से मैं बहुत दुखी हूँ। वैश्विक समुदाय को ऐसे क्रूर हमलों की निन्दा करनी चाहिये और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने चाहिये।” प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने इसे 1980 के बाद सबसे बुरा हमला बताया।
  •  रूस भारत में स्थित रूसी दूतावास ने कहा कि “हम हर तरह के आतंकवाद की निन्दा करते हैं और दोहराते हैं कि बिना किसी दोहरे रवैये के हमे इस अमानवीय कृत्यों से सामूहिक जिम्मेदारी के साथ लड़ना चाहिये। हम मृत लोगों को परिवारीजनों से गंभीरतापूर्वक संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों की जल्द सलामती के लिये प्रार्थना करते हैं।”
  •  नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलिफ़ोन वार्ता में इस दुखद घटना पर बात की और शोक प्रकट करते हुए कहा कि, “हम इस घटना की निंदा करते हैं और दुख के इस घड़ी में भारत के साथ हैं।”

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter