मुक्तिधाम का दबंगों ने खोद डाला रास्ता : दाह संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीण भड़के, तिराहे पर लगाया जाम

Datia news : दतिया । मुक्तिधाम का रास्ता दबंगों द्वारा खोद दिए जाने से उनाव कस्बे में बबाल मच गया। सोमवार को जब ग्रामीण एक वृद्ध का दाह संस्कार करने पहुंचे तो वहां रास्ता अवरुद्ध मिला। जिसके बाद वह शव को लेकर वापिस तिराहे पर लौट आए और आक्रोश में जाम लगा दिया। हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक के स्वजन ने उनाव में सरसईतिगैला पर शव रखकर जाम लगा दिया। उक्त आक्रोशित लोग मांग कर रहे थे कि या तो मुक्तिधाम को कब्जे से मुक्त कराया जाए अन्यथा वह बुर्जुग का यहीं अंतिम संस्कार कर देंगे।

यह खबर भी पढ़े : दतिया में फिर हुई गोलीबारी : ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Banner Ad

मामला गरमाता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। जिसके बाद मुक्तिधाम तक जाने के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तब जाकर रात्रि नौ बजे मृतक के स्वजन ने जाम खत्म किया और अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम को रवाना हुए। इस मामले में जानकारी देते हुए उनाव सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि भांडेर रोड पर स्थित मुक्तिधाम बहुत पुराना है। उनाव की बड़ी आबादी इसका उपयोग करती है।

यह खबर भी पढ़े : दतिया जेल में फिल्मी अंदाज में भिड़े कैदी : पुरानी रंजिश को लेकर हुई टकराहट, हंगामा बढ़ने से मची अफरा तफरी

सोमवार को उनाव निवासी मुन्ना के पिताजी छदामी कुशवाहा 80 का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के लिए जब मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मुक्तिधाम के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।

अतिक्रमण करने वालों ने रास्ते पर अपना कब्जा जमा रखा है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर मुक्तिधाम का रास्ता अवरुद्ध किया था, उनकी वहां कृषि भूमि है।

इसके बाद मृतक के स्वजन ने शाम सात बजे सरसई तिगैला पर शव ट्रैक्टर ट्राली में रखकर पहुंचे और उन्होंने वहां पर ही जाम लगा दिया। इस दौरान उक्त लोग शव का दाह संस्कार तिराहे पर कर देने की बात कह रहे थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter