‘उडारियाँ’: फतेह और तेजो के दोबारा शादी देखने के लिए एक्साइटेड हैं फैंस, सोशल मीडिया पर इस तरह जता रहें है खुशी

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में नाज और नेहमत को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हालांकि साथ में फ़तेह और तेजो के क्यूट मोमेंट भी दर्शकों को बेहद लुभा रहे हैं।

BTS तस्वीर देख खुश हुए फैंस
शो में फतेह और तेजो ने अपने रिश्ते में एक लंबा सफर तय किया है, शादी करने से लेकर प्यार में पड़ने और अलग होने तक दोनों के उतार-चढ़ाव भरे जीवन को दर्शकों ने बेहद करीब से महसूस किया है। अब फतेह और तेजो के दोबारा शादी करने के ट्रैक से जुड़ी एक BTS तस्वीर बेहद वायरल हुई थी। जो कि नेटिज़न्स को बेहद पसंद आया है।

एक्साइटेड होकर फैंस ने किए क्यूट एडिट
फतेह और तेजो को शादी के कपड़ो में देख फैंस अपकमिंग एपिसोड को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। यूजर्स ने फतेजो की शादी की एक पर्दे के पीछे की तस्वीर पर अपना प्यार जमकर बरसाया है और दोनों तस्वीर में गुलाबी रंग में शानदार लग रहे हैं।

Banner Ad

फैंस दोनों को स्क्रीन पर फिर से शादी करते हुए देखने के लिए उत्साहित है। जिसके लिए उन्होंने फैन एडिट भी किए है। एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने एक फैन का बड़ा प्यारा एडिट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatejoxdreamland

फतेह और तेजो नाज को लेंगे गोद
शो की बात करे तो फतेह और तेजो लग रहा है कि नाज़ परेशान है क्योंकि उसे अच्छी परवरिश और जीवन की सारी खुशियां नहीं मिली है।

इसलिए वे नाज़ को अपनाने का फैसला करेंगे और नाज को वह सब देंगे जो नेहमत को मिलता है। वे नाज़ के भविष्य को सुधारने के लिए साफ़ मन से ये फैसला लेंगे। वे नेहमत को भी इस फैसले के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: शो में लीप के बाद ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा निभाएंगी लीड रोल, मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter