बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में नाज और नेहमत को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हालांकि साथ में फ़तेह और तेजो के क्यूट मोमेंट भी दर्शकों को बेहद लुभा रहे हैं।
BTS तस्वीर देख खुश हुए फैंस
शो में फतेह और तेजो ने अपने रिश्ते में एक लंबा सफर तय किया है, शादी करने से लेकर प्यार में पड़ने और अलग होने तक दोनों के उतार-चढ़ाव भरे जीवन को दर्शकों ने बेहद करीब से महसूस किया है। अब फतेह और तेजो के दोबारा शादी करने के ट्रैक से जुड़ी एक BTS तस्वीर बेहद वायरल हुई थी। जो कि नेटिज़न्स को बेहद पसंद आया है।
एक्साइटेड होकर फैंस ने किए क्यूट एडिट
फतेह और तेजो को शादी के कपड़ो में देख फैंस अपकमिंग एपिसोड को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। यूजर्स ने फतेजो की शादी की एक पर्दे के पीछे की तस्वीर पर अपना प्यार जमकर बरसाया है और दोनों तस्वीर में गुलाबी रंग में शानदार लग रहे हैं।
फैंस दोनों को स्क्रीन पर फिर से शादी करते हुए देखने के लिए उत्साहित है। जिसके लिए उन्होंने फैन एडिट भी किए है। एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने एक फैन का बड़ा प्यारा एडिट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है।
फतेह और तेजो नाज को लेंगे गोद
शो की बात करे तो फतेह और तेजो लग रहा है कि नाज़ परेशान है क्योंकि उसे अच्छी परवरिश और जीवन की सारी खुशियां नहीं मिली है।
इसलिए वे नाज़ को अपनाने का फैसला करेंगे और नाज को वह सब देंगे जो नेहमत को मिलता है। वे नाज़ के भविष्य को सुधारने के लिए साफ़ मन से ये फैसला लेंगे। वे नेहमत को भी इस फैसले के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: शो में लीप के बाद ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा निभाएंगी लीड रोल, मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो