बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में फ़तेह और तेजो के क्यूट मोमेंट भी दर्शकों को बेहद लुभा रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही शो में शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
फैंस को मिलेगा शॉकिंग सरप्राइज
शो के सेट से हाल ही में BTS तस्वीरें वायरल हुई थी जिनमें फतेह और तेजो के दोबारा शादी करने के ट्रैक से जुड़ी खबर सामने आई थी। जो कि नेटिज़न्स को बेहद पसंद आया है।
इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि शो में लीप के पहले एक अच्छा मोमेंट देखने को मिलने वाला है। लेकिन मेकर्स ने नए दौर कि शुरुआत के पहले फतेह और तेजो के फैंस के लिए एक शॉकिंग सरप्राइज तैयार कर लिया है।
फतेह और तेजो का होगा एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में चल रहे खुशनुमा माहौल में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा जब फतेह और तेजो की कार का एक भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा।
आने वाला एपिसोड दुर्घटना के बाद तेजो और फतेह की मौत के साथ संधू और विर्क परिवार के लिए चौंकाने वाली खबर लाएगा। नेहमत और नाज़ भी इस खबर से टूट जाएंगे।
लीप के बाद दिखेंगे ये नए चेहरे
शो में अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी की विदाई के बाद नए किरदारों की एंट्री होगी। शो में ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा नए किरदार निभाते हुए नजर आएँगे।
बता दें कि एक्ट्रेस सोनाक्षी बत्रा को आखिरी बार शो नीमा डेंगजोंगपा में देखा गया था और ट्विंकल अरोड़ा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का के जाना-माना नाम हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।