‘गुम है किसी के प्यार में’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस , जानिए कितनी हैं इन कलाकारो की एक दिन की कमाई !

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो भी टीपीआर की दौड़ में शामिल हो गया है। इस शो की कहानी अन्य शो के लिए चुनौती बनने लगी है। शो में विराट और साईं के सामने हर बार एक नई चुनौती को इतनी बखूबी से पेश किया जा रहा है जो दर्शकों पसंद कर रहे हैं। वहीं भवानी का हर मुद्दे पर चव्हाण परिवार के इज्जत की दुहाई देना और अपनी शर्त पर ही चलने के लिए साईं को मजबूर करना कहानी में नए-नए मोड़ लेकर आ रहा है।

साईं को डॉक्टर न बनने देने के लिए जैसे भवानी ने कसम खा रखी है। वहीं विराट और चव्हाण परिवार का साथ मिलने के बाद साईं सभी चुनौतियां का शो में डटकर मुकाबला करती नजर आएगी। यह शो जहां टीवी स्क्रीन पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। उसी तरह इसके किरदार भी अपनी फीस को लेकर भी अब्बल है।

टीवी शो की दुनिया में किस सितारे को कितनी फीस मिलती है ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन हाल में ऐसी खबर आई है जिसे जानने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। खबरों की मानें तो मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह टीवी की सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई है।

Banner Ad

जब से यह सीरियल शुरू हुआ तभी से इसने फैंस के द‍िलों में अपनी जगह बना ली है। इस शो का हर किरदार पसंद किया जाता है और किरदार निभाने वाले हर कलाकार की अपनी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि इस शो का हर कलाकार अपने रोल के लिए भारी भरकम फीस लेता है। आइये जानते हैं इसके कलाकार एक एपिसोड के ल‍िए कितनी फीस लेते हैं।बता दें कि मी‍डिया में इन कलाकारों की फीस का दावा किया गया है, ईभारत न्यूज़ रकम की पुष्टि नहीं करता है।

नील भट्ट (विराट )
मेल लीड रोल यानि आईपीएस विराट चव्‍हाण का किरदार निभाने के लिए नील भट्ट मोटी रकम लेते हैं। सीरियल में सबसे ज्‍यादा सैलरी उन्‍हीं को मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, नील भट्ट को हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये सैलरी मिलती ह। इस टीवी सीरियल में नील भट्ट ‘विराट’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। सीरियल में नील की रियल लाइफ वाइफ ऐश्‍वर्या शर्मा भी काम कर रही हैं।

IMAGE SOURCE & CREDIT – Times of india

आयशा सिंह (साई )
फीमेल लीड यानि सई जोशी के रोल के लिए आयशा सिंह भी अच्‍छी खासी रकम लेती हैं। र‍िपोर्ट का दावा है कि एक्ट्रेस आयशा सिंह एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

इसे भी पढ़ें : ‘गुम है किसी के प्यार में’ भवानी के साम्राज्य को लगा तगड़ा झटका : बेटों ने मां को कर दिया कठघरे में खड़ा..!

CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 
IMAGE SOURCE & CREDIT – Lyrics story

ऐश्‍वर्या शर्मा (पत्रलेखा)
इस टीवी सीरियल में ऐश्‍वर्या शर्मा पत्रलेखा का किरदार निभा रही हैं। ऐश्‍वर्या शर्मा प्रति एपिसोड 70 हजार रुपये चार्ज करती हैं। पत्रलेखा का रोल भी एक तरह से सीरियल में लीड रोल ही है।

IMAGE SOURCE & CREDIT – Serial gossip

किशोरी शहाणे (भवानी)
इस सीरियल में चव्‍हाण परिवार की मुखिया यानि भवानी नागेश चव्‍हाण का दमदार रोल करती हैं किशोरी शहाणे। उन्‍हें इस रोल में खासा पसंद किया जा रहा है। उन्हें हर एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये दिए जाते हैं।

CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

मिताली नाग (देवयानी चौहान )
अदाकारा मिताली नाम का रोल गुम है किसी के प्‍यार में सीरियल में काफी अहम है। वह एक मानसिक रूप से बीमार महिला का किरदार निभाती हैं। उनके किरदार का नाम देवयानी देशपांडे है। वह अपने अभिनय से सभी को हैरान करती हैं और इसके लिए हर एपिसोड के 55 हजार रुपये लेती हैं।

SOME INPUT & CONTENT SOUCE FROM – TIMESNOWHINDI.COM

‘गुम है किसी के प्यार में’ भवानी के साम्राज्य को लगा तगड़ा झटका : बेटों ने मां को कर दिया कठघरे में खड़ा..!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter