मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में मजेदार टि्वस्ट आने वाला है। विराट किसी भी तरह से साईं से किए अपने वादे को पूरा करने की कोशिश करता है। इसके लिए वह साईं को अपने साथ घर से बाहर भी ले जाएगा।
भवानी से छुपकर वह साईं को इंटर्नशिप के लिए उसके मेडीकल कॉलेज में छोड़ देता है। जहां साईं को देर हो जाएगी। उसके घर वापिस न आने पर भवानी चव्हाण हाउस में हंगामा मचा देती है।
इधर पाखी भी अपनी नई चाल चलने की कोशिश में है। वह भवानी को भड़काकर साईं के खिलाफ करना चाहती है। साईं को घर की जिम्मेदारी दिए जाने की बात से भी पाखी नाराज है। वह किसी भी तरह साईं को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी हुई।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
साईं के घर न पहुंचने पर होगा ड्रामा : विराट, भवानी से छुपकर साईं काे मेडीकल कॉलेज तो छाेड़ आया। लेकिन वहां कॉलेज में साईं का सीनियर उसे परेशान करता है। वह साईं को ओपीडी में भेज देगा। इसके बाद साईं काे वह एक डिलेवरी केस सौंप देगा।
इसे भी पढ़ें : साईं की जिंदगी में आया ये नया विलेन..! मेडीकल कॉलेज में होगी उसकी जासूसी..?
साईं डिलीवरी करवाने में काफी लेट हो जाएगी। विराट भी साईं के वापिस न आने से काफी परेशान होगा। वह सोचता है कि घर जाकर वह भवानी को कैसे संभालेगा। इधर भवानी ने साईं के घर न पहुंचने पर पूरा चव्हाण निवास सिर पर उठा रखा है। वह गुस्से में इधर-उधर घूमने लगती है।
पाखी के सब्र का बांध टूटा : घर में यह सब देख पाखी के भी सब्र का बांध टूटने वाला है। वह भवानी के कान भरती है कि साईं एक गैरजिम्मेदार लड़की है। जिसे घर की जिम्मेदारी सौंपकर गलती हुई है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
पाखी साईं को बर्बाद करने का एक नया खेल खेलने वाली है। पाखी पूरी प्लानिंग के साथ साईं पर हमला करेगी। साईं को नीचा दिखाने के लिए पाखी साजिश रचती है ताकि चव्हाण परिवार के सदस्य साईं के खिलाफ हो जाएं।
अंतिम संस्कार के बाद जिंदा लौटा बेटा : चौंक गए परिवार के लोग, पुलिस के भी छूटे पसीने