अभि को मौत के मुंह में जाने से अब कैसे रोकेगी अक्षरा ! बिरला अस्पताल में छा जाएगा मातम

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो एक्साईटमेंट से गुजर रहा है। बिरला अस्पताल में भड़की भयंकर आग में एक दूसरे को बचाने के लिए अक्षरा और अभि फंस जाते हैं। तभी आग की लपटों से घिरी अक्षरा का ब्रेसलेट अभि को मिलेगा। वह समझ जाएगा कि अक्षरा भी वहीं आसपास है। उसे एक कमरे से खांसने की आवाज आती है। जहां का कांच तोड़कर अभि अक्षरा के पास पहुंच जाता है। अक्षरा अभि को देखकर खुश हो जाती है। दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं।

इधर घर पर मंजरी को पता चलता है कि बिरला अस्पताल में आग लग गई है। वह इस बात की खबर हर्ष को देती है। हर्ष घबरा जाता है। वह और मंजरी अस्पताल की तरफ दौड़कर पहुंचते हैं।

जहां उन्हें पता चलता है कि अक्षरा और अभि उसी हिस्से में फंसे हुए हैं जहां आग लगी हुई है। सभी लोग अक्षरा और अभि के सही सलामत होने की दुआ करते हैं।

तभी एक टेबिल के नीचे आग से बचने के लिए अक्षरा और अभि छुप जाते हैं। जहां वह दोनों एक दूसरे से अपने गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे के बिना नहीं रह पाने की बात करते हैं।

अक्षरा को ब्रेसलेट पहनाएगा अभि : आग से घिरे होने के बावजूद अभि और अक्षरा एक दूसरे से प्यार दिखाते हैं। अक्षरा अभि को बताती है कि वह ब्रेसलेट खो दिया है जो उसने उसे प्यार से गिफ्ट किया था।

अभि उसे वह ब्रेसलेट दिखाता है और अपने हाथ से पहना देता है। अभि और अक्षरा वहां एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं। अभि अक्षरा को बचाने के लिए कोशिश में जुट जाता है।

आग से घिरकर होंगे दोनों बेहोश : आग से घिर जाने के बाद धुंआ फैलने से अभि और अक्षरा दोनों बेहोश हो जाएंगे। जहां कुछ देर बाद अभि को होश आ जाता है। वह अक्षरा को होश में लाने की कोशिश करता है।

इसे भी पढ़ें : आग की लपटों के बीच बेहोश पड़े अभि और अक्षरा की अब कौन बचाएगा जान !

लेकिन अक्षरा होश में नहीं आती। तब अभि उसे गोद में उठाकर बाहर ले जाता है। जहां सभी लोग अभि और अक्षरा को देखकर खुश हो जाते हैं। लेकिन तभी अभि वहां गिर पड़ेगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

अभि की जान पड़ेगी मुश्किल में : अक्षरा को बचाने के चक्कर में अभि की हालत बिगड़ जाती है। अक्षरा और अभि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जहां अक्षरा की हालत में सुधार आएगा। लेकिन अभि की हालत खराब हो जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Mohsin (@mohsinkiishivangii)

इसे भी पढ़ंे : शिवांगी जोशी का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा हैं धमाल , फैंस बोले अदाएं कातिलाना !

उसे होश नहीं आएगा। ये देखकर सभी घबरा जाते हैं। अक्षरा अभि को होश में लाने के लिए उसके पास पहुंचती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षरा अभि को कैसे होश में लाएगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

आग की लपटों के बीच बेहोश पड़े अभि और अक्षरा की अब कौन बचाएगा जान ! कहानी में आने वाला है नया मोड़

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter