मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो को अपनी स्पाइसी कहानी के कारण दर्शक पसंद करते हैं। कहानी में हर बार नए टर्न और टि्वस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभी पाखी को उसकी चाल में कामयाब होते दिखाया जा रहा है। शो में साईं को परेशानी में डालकर पाखी मौका का फायदा उठा रही है। इधर विराट भी साईं से किया अपना वादा कतई नहीं तोड़ना चाहता।
लेकिन पाखी के साजिश भरे जाल और भवानी की जिद के आगे विराट अब बेबस नजर आने लगा है। कहानी में आने वाले मोड़ को देखकर लगता है कि कहीं मेकर्स साईं और विराट में फिर से दूरी पैदा होने वाले हालात न खड़े कर दें।
लेकिन मेकर्स के सामने अब ये समस्या भी खड़ी है कि बेकसूर साईं को अगर अब विराट से अलग होते दिखाया गया तो दर्शक इस पुराने ट्रेक को लेकर बबाल मचा देंगे। पहले भी साईं को लेकर दर्शक मेकर्स की खूब खिंचाई कर चुके हैं।
अभी शो में दिखाया जा रहा है कि सेरोगेट मदद बनने के लिए भवानी पाखी को अस्पताल लेकर पहुंच गई। इस पूरी प्रक्रिया के लिए कम समय बचने के कारण डॉक्टर भी विराट के सामने दबाब बनाने लगी है।
विराट इस परेशानी में है उसने साईं से वादा किया था कि उनके बच्चे के बारे में सारे फैसले करने का अधिकार सिर्फ साईं का होगा। साईं पाखी को इस मामले से दूर रखना चाहती थी। ऐसे में वह पाखी को सेरोगेट बनाने के लिए हां कैसे कर दे।
साईं क्या पहुंच पाएगी अस्पताल? : पाखी के भेजे गुंडों ने साईं पर हमला कर उसे बेहोश कर दिया है। विराट भी मोबाइल से उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है। वहीं पाखी को लेकर भवानी अस्पताल पहुंच गई है।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे साईं को होश आएगा और वह मददगाम महिला गीता को मनाकर अस्पताल लेकर पहुंचेगी। यहीं बड़ा टि्वस्ट होगा कि कहीं अस्पताल पहुंचने में साईं को देरी न हो जाएं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
पाखी की खुल जाएगी साजिश? : शो की कहानी जिस ओर मुड़ रही है उसे देखकर लगता है कि पाखी ने जो साजिश का जाल बुना है वो जल्दी सबके सामने आ जाएगा।
क्योंकि साईं की मदद करने वाली महिला गीता और गुंडे भी पाखी के बारे में सच्चाई उगल देंगे। लेकिन अगर तब तक पाखी सेरोगेट मदर बनने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी तो साईं और विराट के हाथ में कुछ नहीं रह जाएगा। ये मोड़ कहानी में एक नया टि्वस्ट लेकर आने वाला है।
साईं को अलग करना पड़ सकता है भारी? : सूत्रों की मानें तो मेकर्स के सामने कहानी में नए टि्वस्ट को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। वह हर बार साईं को ही तकलीफों में घिरा बताकर दर्शकों की सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें : पाखी ने किए ये तीन बड़े गुनाह : क्या सजा दिला पाएगा विराट, सामने आई फैसले की घड़ी ?
लेकिन साईं के संघर्ष को लेकर शो की कहानी चलाना अब पुराना ट्रेक हो गया है। कुछ दर्शक तो कहने लगे हैं कि शो का नाम बदलकर इसे ’साईं का संघर्ष’ ही कर देना चाहिए। ऐसे में बेकसूर साईं को फिर से अलग होते दिखाने पर दर्शक बबाल खड़ा कर सकते हैं। यही डर मेकर्स को सता रहा है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
पाखी ने किए ये तीन बड़े गुनाह : क्या सजा दिला पाएगा विराट, सामने आई फैसले की घड़ी ?