मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में कपाड़िया और शाह फैमिली के बीच नया टकराव देखने को मिलेगा। जिसका कारण अनुज की भाभी बरखा होगी। बरखा सारे माहौल को ऐसा बनाना चाहती है जिसमें अनुपमा को नीचा देखना पड़ा। इसके लिए वह हर कोशिश कर रही है। बरखा किसी भी तरह अनुज से प्रापर्टी का मोटा हिस्सा निकालने की फिराक में है।
वह अनुपमा को रास्ते से हटाकर ही अपना सपना पूरा हो पाने के बारे में सोच रही है। इसके लिए वह अपने पति अंकुश के साथ ही दोनों बच्चे आदिक और सारा को भी मोहरा बनाकर चाल चलने की तैयारी में है।
इधर इन दिनों अनुपमा पगफेरे की रस्म के लिए शाह हाउस पहुंच गई है। जहां बा और वनराज अपनी बातों से अनुपमा को यह एहसास करा देते हैं कि वह अब एक मेहमान है। बा उसके साथ एक ऐसी बेटी जैसा व्यवहार करेंगी जो मायके में तो आती है लेकिन वहां कुछ भी उसका अपना नहीं होता। यह सब देखकर अनुपमा को अजीब लगता है।
वह बा से कहती है कि उसके साथ मेहमानों जैसे व्यवहार न करें। बापूजी भी कहते हैं कि लीला तुम तो अनुपमा को हर बात में पराया कर रही हो। इस बीच अनुज भी शाह हाउस पहुंच जाएगा। जहां वह सभी को अपनी वार्मिंग पार्टी के लिए इनवाइट करता है।
अनुज देगा अनुपमा को नौलखा हार : मजेदार बात तब होगी जब अनुपमा के लिए अनुज हीरों का एक महंगा नौलखा हार लेकर आता है। वह अनुपमा को हार पार्टी में पहनने के लिए देता है। जिसे देखकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। वह कुछ देर के लिए तो बेहोश हो जाएगी। बाद में अनुज और परिवार के लोग अनुपमा को संभाल लेते हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इधर शाह हाउस में पाखी मां के पगफेरे की रस्म के लिए घर को सजाने की बात कहती है। जिस पर बा उसे फटकार लगाते हुए कह देती है कि अभी वह बच्ची है, उसे बच्ची की तरह ही रहना चाहिए।
बरखा ने बिछाई शतरंज की बिसात : अनुज की प्रापर्टी हड़पने आई बरखा भाभी धीरे-धीरे अपने मकसद को पूरा करने के लिए शतरंज की बिसात बिछाने लगी है। वह समझ चुकी है कि अनुपमा को रास्ते से हटाएं बिना अनुज उनके कब्जे में आने वाला नहीं है। इसके लिए उन्होंने अनुपमा को डाउन करने का प्लान बना लिया है। वह चाहती हैं कि भरी महफिल में वह अनुपमा की इज्जत उछाल दें ताकि फिर वो मुंह खोलने के काबिल न रहे।
अनुपमा के घर बेइज्जत होंगे शाह परिवार के लोग : शो के अपकमिंग एपीसोड में आप देखेंगे कि वार्मिंग पार्टी बरखा भाभी के नियंत्रण में शुरू होगी। वह सारी व्यवस्थाओं को अंजाम देती दिखेंगी। इधर अनुज ने खुद शाह परिवार के लोगों को पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया हुआ है।
लेकिन जब वनराज अपनी फैमिली के साथ कपाड़िया हाउस पहुंचेगा तो उसे दरवाजे पर ही रोक दिया जाएगा। जहां मौजूद अटेंडर उन सबकी बेइज्जती करते हुए कहता है कि मेहमानों की लिस्ट आप शामिल नहीं है। तभी बरखा भी वहां आ जाएगी और यही बात दोहराती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
‘
ये क्या..! अनुपमा को मिलने वाला है नया दामाद..? पाखी का ये प्यार उसकी मां के लिए बनेगा मुसीबत