‘ये है चाहतें’ में रेवती के हाथ लगा बड़ा सबूत, देव की मौत को लेकर रुद्र से करेगी ये बड़े सवाल!

मुंबई । ‘ये है चाहतें’ टीवी शो में देव की मौत के बाद बड़ा सस्पेंस आता जा रहा है। एक तरफ रुद्र और प्रीशा देव की डेडबॉडी को ठिकाने लगाने की कोशिश में जुटे हैं। दो बार की कोशिश के बाद रुद्र आखिरकार देव की बॉडी को एक सूटकेश में ले जाकर नदी में फैंक देगा। इधर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिली हेरफेर के बाद रेवती का शक बढ़ गया है। वह रुद्र से मिलने पहुंच जाती है।

सारांश को बचाने के लिए रुद्र और प्रीशा सारे सबूत मिटाने की कोशिश करते हैं। इधर रेवती लापता देव की तलाश में है। उसे रुद्राक्ष और प्रीशा पर शक होता है। वह सोचती है कि सिर्फ प्रीशा और रुद्र की ही देव के साथ लगातार झड़प हुई थी।

स्कूलों के कैमरों की जांच करवाती है रेवती : स्कूल की छत पर देव के हाथ का कंगन मिलने के बाद प्राचार्य वह रेवती को दिखाता है। वह रेवती से कहता है कि यह उन्हें स्कूल की छत पर मिला। रेवती सोच में पड़ जाती है कि देव को स्कूल नहीं आया था तो उसका कंगन छत पर कैसे पड़ा मिला।

इसे भी पढ़ें : फ्रीजर में देव की डेडबॉडी देखकर चौंक जाएगी शारदा

वह स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की जांच कराती है। जहां देव का कोई फुटेज हाथ नहीं लगता। वह इस बारे में जब प्राचार्य से पूछती है तो वह उसे बताते हैं कि स्कूल मेें यह कैमरे रुद्र ने लगवाए थे और उसके पास ही इन्हें संचालित करने वाली कंपनी का पता भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riti ♥ (@yehhaichahatein42)

वास्कट में लगा खून बनेगा सबूत : रुद्र अपने वास्कट पर लगे देव के खून के निशान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश करेगा। लेकिन तभी वहां नौकर के आ जाने से वह वास्कट नहीं जला पाएगा।

वह उसे पानी की टंकी में फेंक देता है। लेकिन आखिरकार रेवती रुद्र के वास्कट को पकड़ लेगी। वास्कट पर लगे खून की जांच कराने के लिए वह भेजती है। जिसके बाद बड़ा सबूत सामने आएगा। इस सबूत को लेकर रेवती, रुद्राक्ष से पूछतांछ करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riti ♥ (@yehhaichahatein42)

शो में होगी नए किरदार की एंट्री : इस शो में जल्दी ही नए किरदार की एंट्री होने वाली है। एक्ट्रेस आरोही नंदा जल्द ही शो में एंट्री करने वाली हैं। शो में उनका पाजिटिव किरदार निभाएंगी। सूत्रों की मानें तो शो में उनके और रुद्राक्ष के बीच कुछ कनेक्शन दिखाया जाएगा। आरोही की एंट्री के बाद कहानी में एक बड़ा मोड़ आएगा।

Yeh Hai Chahatein 29 April  2022 Written Update in Hindi : फ्रीजर में देव की डेडबॉडी देखकर चौंक जाएगी शारदा

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter