मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में दर्शकों को बड़ा मजा आने वाला है। पिंक सिटी जयपुर की खूबसूरत सैर के साथ सुंदर नजारे जो उन्हें देखने को मिलने वाले हैं। यह सब अक्षरा और अभि की शादी के मूवमेंट पर होगा। जयपुर के सामोद पैलेस में दोनों वेडिंग सेरेमनी होने वाली है।
इसके लिए बिरला और गोयनका फैमिली वहां के लिए निकलेंगे। शादी में अक्षरा की विदाई को लेकर शो में इमोशनल पल भी आएंगे। जहां अक्षरा अपना घर देखकर पुरानी यादों में खो जाएगी। उसे अपने माता पिता की भी यादें ताजा होंगी। यह पल शो को कुछ देर इमोशनल टच देने वाला होगा।
इधर अभि एक बार फिर अपनी फैमिली से माफी मांगता है और उन सभी से पुराने गिले शिकवे भुलाकर नई शुरूआत की बात कहेगा। लेकिन महिमा उसकी यह बात नहीं मानती है।
वह अभि के सामने एक ऐसी शर्त रखने वाली है जो सुनकर अभि चुप खड़ा रह जाएगा। शो की कहानी में अभी और टि्वस्ट आना बाकी हैं। जो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा देंगे।
गोयनका फैमिली की भीग उठेंगी पलकें : अभि और अक्षरा की शादी को लेकर गोयनका फैमिली पूरी तैयारी में जुटी हुई है। इसी बीच अक्षरा जयपुर जाने के लिए अपने सामान के बैग पैक करती है।
उसके बैगों को देखकर कायरव बोल पड़ेगा कि तुम तो ऐसे पैंकिंग कर रही हो जैसे कि फिर वापिस ही नहीं आओगी। कायरव की यह बात सुनकर वहां मौजूद परिवार के लोग इमोशनल हो जाएंगे। वहीं अक्षरा भी अपने विदा होने के पल को यादकर रोने लगती है।
घर में घूमकर याद करेगी अक्षरा अपना बचपन : शादी से पहले अक्षरा एक बार फिर अपने पूरे घर में घूमती है। जहां उसे अपने बचपन से लेकर अभी तक की सारी बातें याद आने लगती है। वंश और कायरव अक्षरा को पूरे घर में घूमाते है। घर से जुड़ी यादें अक्षरा को भावुक कर देती हैं।
इसे भी पढ़ें : अक्षरा का टेंशन देख अभि बदलेगा अपना फैसला, आरोही ने गोयनका हाउस को कहा अलविदा..!
उसकी आंखों से आंसू गिरने लगते हैं। अक्षरा को अपने माता-पिता यानी नायरा और कार्तिक की भी याद आने लगती है। वह उस पल काफी इमोशनल हो जाएगी।
महिमा की शर्त ने अभि को किया परेशान : अभि बिरला फैमिली से अक्षरा को लेकर बात करेगा। वह परिवार के सदस्यों से माफी मांगता है। वह परिवार के सदस्यों से पुरानी सभी बातें भूलाकर आगे बढ़ने को कहता है। अभि की यह बात सुनकर महिमा उखड़ जाती है।
वह उससे कहती है कि हम शादी में शामिल होंगे, लेकिन तुम्हारी शर्तों पर नहीं। यह सुनकर अभि परेशान हो जाता है। महिमा कहती है कि अक्षरा के परिवार के सामने कई बार बिरला फैमिली की बेइज्जती हो चुकी है। लेकिन अब अगर तुम चाहते हो कि शादी अच्छे से हो तो हम जो करना चाहते हैं, हमें उसे करने से नहीं रोकोगे।
जयपुर में मस्ती करेंगे अभिरा : अपने चाहने वालों के बीच अभिरा के नाम से फैमस अक्षरा और अभि अपने शादी के लिए परिवार के साथ जयपुर पहुंचेंगे। दोनों फैमिली होटल पहुंचती है।
लेकिन मौका देखकर अक्षरा और अभि जयपुर की सैर पर निकल पड़ते हैं। जहां दोनों साथ में घूमते हैं। सेल्फी लेते हैं और चाट खाते हैं। जयपुर सिटी में मस्ती करने के बाद वो दोनों होटल वापिस लौटेंगे। इधर अक्षरा भी आरोही को शादी में शामिल होने की इजाजत मिल जाने के बाद काफी खुश है।