‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अक्षरा का टेंशन देख अभि बदलेगा अपना फैसला, आरोही ने गोयनका हाउस को कहा अलविदा..! शादी पहले होगा ये बड़ा ड्रामा

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में एक बार फिर से टि्वस्ट आने वाला है। अक्षरा और अभि की शादी से पहले अभी काफी कुछ होना बाकी है। शायद मेकर्स शो की कहानी को ट्विस्ट और टर्न की चरम सीमा तक ले जाने की तैयारी में है।

अक्षरा और अभि की जिंदगी में लगातार घट रही घटनाओं के कारण इन दोनों की शादी काफी दिनों से अटकी हुई है। दर्शक भी अब इनकी शादी का मूवमेंट एंजॉय करना चाहते हैं। लेकिन अब फिर से आरोही के कारण अभि और अक्षरा की शादी में नया ड्रामा होने वाला है।

इस शो में अभी अक्षरा और अभि की शादी की तैयारियां जोरदार तरीके से की जा रही है। इसी बीच शो की कहानी में नए ट्विस्ट आने वाले हैं। अक्षरा इस बात से उदास है कि अभि ने उसकी बहन आरोही को शादी में शामिल होने क्यों मना कर दिया। वह अपनी शादी में आरोही को मिस कर रही है। इधर आरोही भी अभि के फैसले से नाराज होकर घर छोड़ने वाली है।

अभि पर पड़ा फैसला बदलने का दबाब : अपनी शादी में आरोही के न आने से अक्षरा काफी कमी महसूस करने वाली है। वह अभि के इस फैसले को लेकर अकेला में खूब रोती है।

उसकी यह हालत देख मिमी, अभि से बात करती है। वह अभि को फोन करके अक्षरा के दुख के बारे में बताती है। वह अभि काे समझाती है कि खुशी रस्मों में नहीं अपनों से भी होती है। वह इशारे में अभि को समझाने की कोशिश करेगी।

अक्षरा से अभि ने पूछी उसकी ख्वाहिश : अभि और अक्षरा की शादी में सिफ दो दिन ही बचे हैं। अभि सोचता है कि क्यों वह अक्षरा से उसकी वेडिंग से पहले की आखिरी ख्वाहिश पूछे।

इसे भी पढ़ें : अक्षरा और अभि यहां लेंगे सात फेरे, कहानी में आएगा मजेदार मोड़!

जब अभि से उससे इस मामले में बात करेगा तो वह टाल जाएगी। अभि उसके सामने गाना गाने की फरमाइश करता है तो वह कह देती है कि अभी उसका मन नहीं कर रहा। अक्षरा की उदासी अभि को परेशान कर देगी।

आरोही ने घर को कहा अलविदा : अभि के ताने आरोही के कानों में गूंजते रहते हैं। वह सोचती है कि अक्षरा की शादी में वह अकेली घर पर रह जाएगी। सब लोग उसे छोड़कर शादी एंजॉय करेंगे। वह अभि की शर्त को याद करती है। वह सोचती है कि उसके साथ जो हो रहा है वो ठीक नहीं है।

आरोही घर छोड़ने का फैसला लेती है और रात में ही चली जाती है। सुबह जब अक्षरा की आंख खुलती है तो वह आरोही को घर में नहीं पाती। उसे आरोही का गिफ्ट और मैसेज मिलता है।

जिसे पढ़कर वह चीखकर रोने लगती है।अक्षरा परिवार के सदस्यों को बताती है कि आरोही घर छोड़कर चली गई है। बाद में अभि उसे ढूंढकर ले आएगा।

आखिर आरोही को मिल ही गई परमीशन : अक्षरा की उदासी देख अभि भी अपना फैसला बदलने के बारे में सोचने लगता है। वह आरोही को शादी में आने की इजाजत दे देता है।

अभि कहता है कि मेरे लिए सिफ अक्षरा की खुशी ज्यादा जरुरी है। इधर अक्षरा भी परिवार से विदा होने से पहले घर का एक-एक कोना देखती है और पुरानी यादों में खो जाती है।

जयपुर के सामोद पैलेस में गूंजेगी शहनाई : अक्षरा और अभि यहां लेंगे सात फेरे, कहानी में आएगा मजेदार मोड़!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter