‘उडारियाँ’: क्या अपनी मां जैस्मीन के नक्शेकदम पर चलेगी नाज, छोटे-छोटे माइंड गेम खेलती हुई आएगी नजर

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं और अब शो में नई एंट्री की खबर भी सामने आ गई हैं। इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में भी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है।

बदलेगा नाज का रवैया
शो में फ़िलहाल देखने को मिल रहा है कि नेहमत नाज़ से चिढ़ गई जब उसे पता चला कि उसकी असली माँ जैस्मीन की फेवरेट है। लेकिन फतेह और तेजो ने उसे सही रास्ता दिखाया तो नेहमत का रवैया जल्द ही बदल गया और वह अपने परिवार के साथ खुश है और उसने नाज़ का भी अपने जीवन में स्वागत किया है। लेकिन ख़बरों की माने तो नाज़ का रवैया बदलने वाला है।

जैस्मिन की तरह बर्ताव करेगी नाज
शो के अपकमिंग एपिसोड में नाज़ अपनी बहन नेहमत से असुरक्षित महसूस करेगी और उसके प्रति ईर्ष्यालु होने के लक्षण दिखाएगी। ठीक उसी तरह जैसे जैस्मिन बड़े होने पर तेजो के प्रति थी। नाज़ को याद यह भी याद आएगा कि कैसे उसकी माँ उसे बताती थी कि बड़ी बहन को वह सब कुछ मिला जो वह चाहती थी,

जबकि छोटी बहन को खुशी से दूर रखा गया था। नाज को लगने लगेगा कि खुश रहने के लिए उसे नेहमत से खुशी छीननी होगी। वह सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए परिवार के साथ छोटे-छोटे माइंड गेम खेलती हुई नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: शो में लीप के बाद ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा निभाएंगी लीड रोल, मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो

Banner Ad

ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा की होगी एंट्री
बता दें कि ‘उड़ारियां’ अब 15 साल का लीप लेने जा रहा है। जिसके शो कहानी उनकी बेटियों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगी। कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने ‘उडारियाँ’ का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें अंकित और प्रियंका के साथ शो के नए कलाकार,

ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा भी नजर आए हैं। सोनाक्षी बत्रा को आखिरी बार शो नीमा डेंगजोंगपा में देखा गया था और ट्विंकल अरोड़ा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का के जाना-माना नाम हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter