karim lala biography in hindi
करीम लाला बायोग्राफी : करीम लाला (1911 – 19 फरवरी 2002), अफगानिस्तान के कुनर प्रान्त में अब्दुल करीम शेर खान के रूप में पैदा हुआ, तथा वह भारत में साठ के दशक से लेकर अस्सी के दशक तक दो दशकों से अधिक समय तक भारत में मुंबई के तीन “माफिया डोंस” में से एक के रूप में बदनाम था।अन्य दो लोग मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार हैं।
karim lala wikipedia in hindi
दो दशकों से अधिक समय तक, वह खूंखार “पठान गैंग” का नेता रहा, जो गैंग दक्षिण मुंबई के डोंगरी, नागपाड़ा, भेंडी बाज़ार और मोहम्मद अली रोड जैसे दुर्बल और अपराध से प्रभावित मुस्लिम गुटों का संचालन करता था।

पठान गैंग अवैध जुआ (सट्टा) और शराब की तस्करी, अवैध धन की वसूली, अवैध भूमि बेदखली, अपहरण, संरक्षण रैकेट (हफ्ता), कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (सुपारी), नशीले पदार्थों के वितरण और जाली मुद्रा के वितरण जैसे अपराधो में शामिल था। (karim lala biography in hindi)

karim lala wikipedia in hindi
करीम लाला पश्तो भाषी पठान (पश्तून) था जो 1920 के दशक में अफगानिस्तान के कुनर से मुंबई (तब बॉम्बे) तक अपने बड़े परिवार के साथ आया था। (karim lala biography in hindi)
उसका परिवार दक्षिण मुंबई में भेंडी बाज़ार के सबसे घनी आबादी वाले और गरीब मुस्लिम बस्ती में बस गया। मुंबई में एक साधारण श्रमिक के रूप में काम शुरू करने के बाद, वह पठान जाति के एक गिरोह में शामिल हो गया,
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
जो गिरोह मारवाड़ी और गुजराती धन उधारदाताओं, जमींदारों और व्यापारियों के लिए अवैध वसूली एजेंटों के रूप में काम करता था। (karim lala biography in hindi)
इन धन उधारदाताओं और जमींदारों ने बलवान पठानों को नियोजित किया, जिनके लंबे शरिरिक आकार और धमकाने वाले आचरण ने कर्जदारों द्वारा दक्षिण मुंबई के डिफ़ॉल्टर्स तथा किरायेदारों और मालिकों को उनकी महंगी प्रमुख संपत्तियों से बेदखल करने के काम को आसान कर दिया।
अफगानिस्तान में हुआ था जन्म
करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर खान था। उसे अफगानिस्तान में पश्तून समुदाय का आखिरी राजा भी कहा जाता है।
लाला ने 21 साल की उम्र में हिंदुस्तान आने का फैसला किया। यहां उसने डॉक से हीरे और जेवरात की तस्करी करने का काम शुरू किया। (karim lala biography in hindi)
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
1940 तक उसने इस काम में एक तरफा पकड़ बना ली थी। मुंबई पर करीम लाला का राज करीब 30 साल यानी 1950 से 1980 के बीच रहा। इस दौरान उसने वसूली, दारू, जुए के अड्डे और हीरे-जेवरात की तस्करी का काम किया।
हाजी मस्तान कहता था ‘असली डॉन’
करीम लाला की पहचान उनकी कद और काठी से थी। बताते हैं कि उसकी ऊंचाई 6 फीट थी। अक्सर पठानी सूट पहनता था। उसकी रौबदार पर्सनैलिटी के कारण हाजी मस्तान उसे असली डॉन कहता था।
1940 के दशक में अंडरवर्ल्ड में खून-खराबा नहीं होता था, उस वक्त स्मगलिंग का दौर चलता था। कहा जाता है कि करीम लाला ने ही मुंबई में शराब की अवैध बिक्री और जुए के अड्डे शुरू किए थे। (karim lala biography in hindi)
करीम लाला ने करवाई दाऊद के भाई की हत्या
एक समय में करीम लाला, हाजी मस्तान समेत कई गैंगस्टर्स ने मुंबई के इलाके बांट रखे थे। उसी समय दाऊद ने अपने भाई शब्बीर के साथ तस्करी का काम शुरू किया।
तब ये करीम लाला की पठान गैंग के दुश्मन बन गए। 1981 में करीम लाला की गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या कर दी।
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
दाऊद और पठान गैंग के बीच जंग छिड़ गई। इसी बीच 1986 में दाऊद के साथियों ने करीम लाला के भाई रहीम खान को मार डाला। (karim lala biography in hindi)
रोज घर पर लगता था जनता दरबार
लोगों के मामलों में मध्यस्थ के तौर पर शामिल होकर उन्हें निपटना करीम लाला की दिनचर्या में शामिल था।
इस बात ने उसे इतना लोकप्रिय बना दिया था कि हर समाज और संप्रदाय के लोग उसके पास मदद मांगने आते थे। उसके यहां अमीर और गरीब का कोई फर्क नहीं होता था।
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
बताते हैं कि मुंबई में उसके घर पर हर शाम जनता दरबार लगने लगा था। जहां वो लोगों से मिलता था। इनमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी शामिल थे। (karim lala biography in hindi)
करीम लाला और इंदिरा गांधी (Karim Lala and Indira Gandhi)
करीम लाला और इंदिरा गांधी का भी आपस में कनेक्शन था. दरअसल ऐसी खबरें सामने आई थी कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी करीम लाला से मिलने मुंबई आया करती थी.
हालही वे किस लिए उनसे मिलने आया करती थी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. (Karim Lala and Indira Gandhi)
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
लेकिन कहा जाता है कि वे उनसे राजनितिक मामले के संबंध में बात करने के लिए मिलने आया करती थी.
करीम लाला और गंगुबाई (Karim Lala and Gangubai)
करीम लाला और गंगुबाई के बारें में आज कौन नहीं जानता है, अगर अभी तक आपको पता नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ करके आलिया भट्ट की एक फिल्म भी आने वाली है.
Aa rahe hai kal, trailer ke saath 🌙🤍#GangubaiKathiawadi in cinemas on 25th Feb.#SanjayLeelaBhansali @ajaydevgn @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc @saregamaglobal pic.twitter.com/mNG1OqnQWV
— Gangubai🤍🙏 (@aliaa08) February 3, 2022
कहते हैं की करीम लाला अपना दरबार लगाया करते थे, इस दरबार में वह लोगों की मदद भी किया करते थे और अनेक मामले वहीं पर निपटा देते थे. (Karim Lala and Gangubai)
एक समय गंगुबाई भी इस दरबार में आई क्योंकि गंगुबाई का रैप करीम लाला के आदमियों ने किया था. ऐसे में करीम लाला ने गंगुबाई को अपनी बहन बनाया और उससे माफ़ी मांगी.
don karim lala history /करीम लाला का इतिहास
करीम लाला ने कमाठीपुरा की पूरी बागदौड़ गंगुबाई को दे दी थी. यही वजह है की गंगुबाई के पास करीम लाला की बहन होने के कारण अनेक पॉवर आ गई थी. आगे जाकर गनुगुबाई माफिया क्विन के नाम से भी जानी गई.(Karim Lala and Gangubai)
करीम लाला और दाऊद इब्राहिम (Karim Lala and Dawood Ibrahim)
तस्करी के धंधे में दाऊद के आने से करीम लाला हैरान परेशान था। दोनों के बीच दुश्मनी खुलकर सामने आ चुकी थी। बताते हैं कि एक बार में दाऊद इब्राहिम मुंबई में ही करीम लाला के हत्थे चढ़ गया था।
दाऊद को पकड़ने के बाद करीम लाला ने जमकर उसकी पिटाई की थी। इस दौरान दाऊद को गंभीर चोटें आई थीं। यह बात मुंबई के अंडरवर्ल्ड में आज भी प्रचलित है।(Karim Lala and Dawood Ibrahim)
Bambai ka raja + Mafia Queen = 🔥#GangubaiKathiawadi in cinemas on 25th Feb#SanjayLeelaBhansali @aliaa08 pic.twitter.com/iM75u9PCyY
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 22, 2022
करीम लाला की मृत्यु (Karim Lala Death)
करीम लाला की मृत्यु – 19 फरवरी 2002 करीम लाला ने अपने जीवन में अनेक पाप किये, उसने अनेक लोगों की हत्या करी और करवाई लेकिन आखिरी वक्त में करीम लाला एक बीमारी से ग्रसित होकर मरा था. उसकी मृत्यु 19 फरवरी 2002 में 80 वर्ष की आयु में हुई.(Karim Lala Death Reason)
karim lala wife
– Not Know
Also Read : gangubai kathiawadi biography in hindi