मुंबई : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और अभि की शादी को लेकर पहले से ही दर्शकों यह सोच रहे हैं कि इस रिश्ते को लेकर हर्ष और आरोही वैसे ही रोड़े अटका रहे हैं। ऐसे में कहीं फिर से अभि और अक्षरा के बीच कोई नई दीवार खड़ी न हो जाएं।
वहीं इन दिनों इस शो से जुड़े रहे कार्तिक यानि मोहसिन खान और नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही हैं।

जिसमें दोनों बुढ़ापे के गेटअप में नजर आ रहे हैं। जिसे लेकर फैंस भ्रम में पड़ गए हैं कि कहीं फिर से दोनों की शो में एंट्री तो नहीं होने वाली।?

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए-नए टि्वस्ट आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर लोग काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं। इस तस्वीर में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं। तस्वीर के सामने आने के बाद कुछ लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि मोहसिन और शिवांगी की एंट्री एक बार फिर से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होने जा रही है?
इस शो में हिट रही थी शिवांगी-मोहसिन की जोड़ी
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी नयरा और कार्तिक के रूप में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिट रही थी। दोनों शो की जान माने जाते थे। बीते साल ही इन दोनों कलाकारों ने राजन शाही के इस शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद दर्शकों ने मेकर्स से इन्हें दोबारा शो में लाने की गुजारिश भी की थी।
इसे पढ़ें : अभि ने ऐसी चीज मांग ली जिससे शरमा गई अक्षरा..! इधर आरोही बनी खलनायिका
सामने आई तस्वीर में दोनों के किरदार नायरा और कार्तिक बूढ़े नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि लोग इस तस्वीर को देखकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि कहीं फिर शो में इनकी एंट्री तो नहीं होने वाली?
क्या है एंट्री का सच?
जहां तक इस वायरल तस्वीर के बारे पता चला है उसके मुताबिक शिवांगी जोशी और मोहसिन खान इस सीरियल में वापिस नहीं लौटने वाले हैं। दोनों की यह तस्वीर पुरानी है। दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक ट्रैक में नायरा और कार्तिक ने ये गेटअप लेकर एक परफॉर्मेंस दी थी।
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से दोनों की यह तस्वीर फिर से वायरल होने लगी है। इन दिनों शिवांगी जोशी अपने नए सीरियल बालिका वधू 2 में व्यस्त हैं। वहीं मोहसिन खान इस समय म्यूजिक वीडियो से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर ही काम कर रहे हैं।