बबीता ने मीत हुड्डा पर लगाया मीत अहलावत की किडनैपिंग का इल्जाम, घर पहुंचने से पहले लैला के चंगुल में फंसा मीत

जी टीवी के पॉपुलर शो ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’ में नीलम लैला के अवतार में काफी हंगामा मचा रही है। उसने मीत अहलावत को किडनैप कर लिया है। जिसका इल्जाम अब मीत हुड्डा पर आ रहा है। अब शो के अपकमिंग ट्रैक में लैला की चाल से दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है।

राज ने लिया मीत हुड्डा का स्टैंड
शो के अपकमिंग में मीत हुड्डा बबिता के गुस्से के सामना करती हुई नजर आने वाली है। बबीतागुस्से मीत को राज के पैरों पर धकेलती है। वह राज मीत से सवाल करने को कहा कि उसने मीत अहलावत को कहाँ छुपाया है। राज मीत का स्टैंड लेते हुए बबीता से कहता कि मीत कभी सपने में भी ऐसा नहीं कर सकती। मीत बबिता को समझाने की कोशिश करती है कि किडनैप नीलम ने किया है।

बबिता ने लगाया इल्जाम
बबीता का गुस्सा कम होने का नाम नहीं लेता है। वह कहती है कि नीलम के मीत अहलावत से शादी करने के बाद मीत हुड्डा असुरक्षित है और कहती है कि मीत अहलावत के बच्चे के साथ नीलम के प्रेग्नेंट होने के बाद वह और भी असुरक्षित हो गई। दूसरी तरफ मीत अहलावत बचने की कोशिश करता है लेकिन लैला उसकी कोशिश पर पानी फेर देती है।

Banner Ad

यह भी पढ़ें: ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’: बर्फी ने इस तरह उगलवाया लैला से सच, नीलम का पीछा करेगी मीत हुड्डा

लैला ने मीत अहलावत को किया बेहोश
मीत अहलावत चुपके अहलावत हवेली पहुंचता है। मीत हुड्डा को लगता है कि मीत अहलावत आस-पास है और वह बाहर जाने की कोशिश करती है लेकिन पुलिस उसे रोक देती है। गुंडे मीत अहलावत को अंदर जाने से रोकते हैं। लैला क्लोरोफॉर्म से मीत अहलावत को बेहोश कर देती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मीत खुद को कैसे बेगुनाह साबित करती है और मीत अहलावत को कैसे आजाद करवाती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter