बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड टीवी शो भाग्यलक्ष्मी में पिछले कुछ हफ्तों में काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। शो में ऋषि और लक्ष्मी की जोड़ी धूम मचा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में और ट्विस्ट-टर्न्स आने वाले है। फैंस ऋषि और लक्ष्मी की केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं।
ऋषि करेगा बचकानी हरकत
शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ गुदगुदा देने वाले पल देखने को मिलेंगे जब ऋषि लक्ष्मी से दोबारा मिलने की इजाजत लेने के लिए कुछ बचकानी हरकते करते हुए नजर आएगा। वह पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेलता हुआ भी नजर आएगा। जिसे देखकर लक्ष्मी खुशी से रोती है और लॉकअप में महिलाओं से कहती है कि ऋषि उससे मिलने आया था, उसे उस पर भरोसा है।
शालू आयुष के बीच होगा रोमांटिक मोमेंट
इधर शालू आयुष से मिलने जाता है। दोनों एक रोमांटिक पल में आ जाते हैं। दोनों एक दूसरे की आँखों डूबे हुए नजर आएँगे। अब शो के फैंस को भी लगने लगा है कि भाग्यलक्ष्मी में जल्द ही ऑडियंस के ऋषि-लक्ष्मी के साथ-साथ शालू आयुष की जोड़ी भी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ‘भाग्यलक्ष्मी’: चाची इस तरह करेंगी बलविंदर का पर्दाफाश, नीलम होगी ऋषि से नाराज
लक्ष्मी की सच्चाई पर ऋषि को है भरोसा
दूसरी तरफ ऋषि ने लक्ष्मी के प्रति अपने प्यार के खातिर नीलम की नाराजगी भी मोल ले ली है। उसके और नीलम के बीच बहस होती है क्योंकि ऋषि लक्ष्मी से मिलना चाहता है और नीलम उसे उसके और लक्ष्मी के बीच किसी एक को चुनने को कहती है। लक्ष्मी की सच्चाई पर ऋषि को पूरा भरोसा है। इसलिए वह नीलम को छोड़कर उसके पास चला जाता है। उसकी इस हरकत से मलिष्का और नीलम गुस्से में हैं।