‘उडारियां’: नेहमत ने की एकम को सच बताने की कोशिश, संगीत सेरेमनी में मल्लिका इस वजह से जड़ेगी नाज को थप्पड़

कलर्स का पॉपुलर टीवी सीरयल ‘उडारियां’ के अपकमिंग ट्रैक में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिलने वाला है। नाज और मल्लिका के बीच संगीत सेरेमनी में जहां बेहद हंगामा देखने को मिलेगा तो दूसरी तरफ अब जैस्मिन की एंट्री के साथ ही शो और दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है। औ

एकम ने नहीं सुनी नेहमत की बात
शो में हमने देखा कि एकम उस होटल में पहुंचता है जहां अद्वैत और नेहमत ठहरे हुए थे। लेकिन वह नेहमत को खोज नहीं पाता है। इधर नेहमत एकम से झूठ बोलने के लिए दोषी महसूस करती है। अगले दिन नेहमत को एकम को सच बताने की कोशिश की,

लेकिन वह नहीं बता सकी क्योंकि एकम ने उसकी बात सुनने से पहले ही फोन काट दिया। इसके बाद नाज को पता चला कि जयवीर और एकम को गिरफ्तार किया जा सकता है। यह जानकर वह बहुत खुश हुई।

Banner Ad

नाज ने बनाया ये प्लान
नाज ने नेहमत और मल्लिका की खुशी को बर्बाद करने के लिए बात का फायदा उठाने का प्लान बनाया। शो के अपकमिंग एपिसोड में शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब मल्लिका नाज को थप्पड़ जड़ेगी। दरअसल मल्लिका की संगीत सेरेमनी चल रही होगी। एकम और नेहमत डांस कर रहे होंगे। तभी नाज मल्लिका का मजाक उड़ाएगी और कहेगी कि उसका मंगेतर उससे ज्यादा दूसरी लड़कियों में दिलचस्पी दिखाता है।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियां’: सोनाक्षी बत्रा को पसंद है नाज का एटीट्यूड, रियलिटी शोज में एंट्री को लेकर बोली एक्ट्रेस- ‘मुझे इनका पार्ट बनना अच्छा लगेगा’

मल्लिका ने नाज को जड़ा थप्पड़
नाज आगे कहेगी कि देखते हैं नेहमत मल्लिका की भाभी बनेंगी या उनकी बदकिस्मती। ये सुनकर मल्लिका नाज पर भड़क जाएगी और उसे थप्पड़ मार देगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एकम को नेहमत के अद्वैत के साथ होने का सच कैसे पता चलता है और वह क्या फैसला लेता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter