मुंबई : सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक नये मोड़ पर आ गया है. शो में राजीव की एंट्री हुई है, जिसका शिवानी से कनेक्शन है. सई उसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है. वहीं सम्राट, पाखी को सई की बुराई करने से रोकता है. सीरियल में इन दिनों सई, राजीव और शिवानी बुआ को मिलवाने में लगी हुई है. सई के इस फैसले से विराट और भी ज्यादा नाराज हो गया है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई कॉलेज से घर आती है और विराट को सन्नी के साथ फिजियोथेरेपी सेशन में जाते देखती है. वो सोचती है कि डीआईजी सर को विराट का फिटनेस प्रमाण पत्र मिल जाएगा तो वो उनका ट्रांसफर कर देंगे. इसे रोकने के लिए सई कुछ सोचने लगती है.
अगर मेकर्स का माने तोह आगे की कहानी में विराट का ट्रांसफर नहीं होगा और विराट और साई को एक दूसरे से अब अलग नहीं किया जायेगे क्योकि दर्शको का कहना हैं की कहनी को अब ज्यादा कीच न नहीं चाहिए । विराट और साई के हैप्पी मोमेंट भी देखने चाहिए ।
राजीव को मिलेगी माफी
शिवानी राजीव को माफ कर देगी। इतना ही नहीं शिवानी राजीव के साथ शादी करने के लिए भी राजी हो जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट और सई किस तरह से च्वहाण परिवार के लोगों को इस शादी के लिए मनाएंगे।
राजीव की मां के बारे में सुनकर टूट जाएगी शिवानी
इसके बाद सई ने शिवानी बुआ से कहा कि राजीव आपसे बहुत प्यार करते हैं. इस बात का एहसास उनकी मां ने उन्हें तब करवाया जब वो अंतिम सांसें ले रही थीं. ये सब सुनकर शिवानी फूट-फूटकर रोएगी. शिवानी सई से कहेगी राजीव की मां कई बार उससे मिलने आई थीं जब राजीव छोड़कर चला गया था. वो मुझसे बहुत प्यार करती थीं.
विराट पर डोरे डालेगी पाखी
इधर, सई शिवानी बुआ को समझा रही है तो वहीं मौके का फायदा उठाकर पाखी विराट को खाना खिलाने के बहाने उस पर डोरे डालने आएगी. पाखी विराट से कहेगी कि मैंने तुम्हारी और सई के झगड़े की आवाजें सुनी थी. तुम्हें देखकर लग रहा है कि तुम्हारा झगड़ा बहुत ज्यादा सीरियस था. इसके बाद पाखी कहेगी- मेरी दिक्कत ये है कि मैं तुम्हें ऐसे नहीं देख सकती, तुम मेरे दोस्त हो. इसके साथ ही पाखी विराट को सई के खिलाफ भड़काने की भी कोशिश करेगी.
सई बनी विराट की फिजियोथेरेपिस्ट !
सई कहती है कि पेनकिलर से कुछ नहीं होगा क्योंकि विराट को फिजियोथेरेपी की जरुरत है. भवानी अपने फिजियोथेरेपिस्ट को कॉल करती है लेकिन उसे फोन नहीं लगता है. सनी आता है और विराट से पूछता है कि वो गार्डन में क्यों बैठा है. विराट सनी से पूछता है कि वो कैसे सई का सपोर्ट कर सकता है. वो कहता है कि क्योंकि विराट उससे प्यार करता है और उसकी चिंता करता है. विराट कहता है कि वो उससे बहुत प्यार करता था लेकिन वो उसके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करती है.
विराट सनी से कहता है कि वो पुराना विराट मर चुका है और सई को आसपास देखकर उसे सिर्फ दर्द होता है. अश्विनी सनी को कॉल विराट को वापस लाने के लिए कहती है. वो जाती है और सई को फिजियोथेरेपी करने के लिए कहती है. वो पूछता है कि क्या वो मजाक कर रहे है. वो कहती है कि वो प्रोफेशनल की तरह व्यवहार कर रही है. सभी वहां से चले जाते हैं और सई विराट से उसे छूने की परमिसन मांगती है और विराट उसे हां में जवाब देता है,
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
सई अपना दुपट्टा उसके कमर पर बैक में सपोर्ट के लिए बांधती है. सई उसे व्यायाम सिखाती है और उसे दोहराने के लिए कहती है. पाखी को सई और विराट के बारे में सोचकर जलन होती है. इतने में सम्राट पाखी को अपनी ओर खींचता है और रोमांटिक हो जाता है. लेकिन, पाखी उसे धक्का देते हुए कहती है कि वो सोना चाहती है क्योंकि थक गई है.
अतीत याद करके भड़क जाएगा विराट
विराट को याद आएगा कि किस तरह से राजीव शिवानी को शादी के मंडप में छोड़कर चला गया था। राजीव के जाने के बाद दुल्हन बनी शिवानी ने अपनी जान देने की कोशिश की थी। राजीव की वजह से शिवानी ने अपने हाथ की नस काट ली थी। जिसके बाद विराट ने शिवानी की जान बचाई थी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
शिवानी को दुल्हन बनी छोड़ भागे राजीव से बदला लेगा विराट..? चव्हाण परिवार में आएगा भूचाल!