मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। कहानी में अभी पाखी यानि पत्रलेखा के प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रेक चल रहा है। इसी बीच साईं की भी तबियत बिगड़ने पर घर लोग उसके मां बनने की उम्मीद सजोने लगते हैं। सभी लोग साईं से इस बारे में बताने को कहते हैं। साईं के प्रेग्नेंट होने की बातचीत सुनकर पाखी घबरा जाती है।
वह सोच में पड़ जाती है कि जैसे तैसे उसने इतनी बड़ी चाल चलकर विराट का ध्यान अपनी ओर किया है। अगर साईं भी मां बन गई तो वह विराट को फिर कभी नहीं पा सकेगी। बस इसी बात की चिंता में पाखी तनाव में आ जाती है।

इधर भवानी काकू और अश्वनी घर में साईं को उल्टी और चक्कर आने को लेकर कहने लगते हैं कि ये सब तो तब होता है जब कोई औरत मां बनने वाली होती है। भवानी काकू कहती है कि उन्होंने कई ऐसी औरतों को भी मां बनते देखा है।

जिन्हें लेकर डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए थे। अश्विनी भी ऐसे चमत्कारों के बारे में विराट के सामने जिक्र करती है। सभी लोग साईं के मां बनने की बात को सोचकर खुश हो जाते हैं। लेकिन पाखी परेशान हो जाती है।
घर के लोग साईं को देंगे प्रेग्नेंसी टेस्ट की सलाह : घर के सभी लोग साईं की इस हालत को देखकर उसे प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की सलाह देते हैं। साईं भी हॉस्पिटल में प्रेग्नेंसी टेस्ट करती है। लेकिन जैसे ही रिजल्ट आता है तो उसके हाथ किट गिर जाती है और वह नहीं देख पाती कि टेस्ट में क्या आया।
जब वह घर वापिस लौटकर आती है तो सब टेस्ट के बारे में पूछते हैं लेकिन वह कुछ जवाब नहीं दे पाती। साईं की खामोशी देखकर परिवार के लोग भी असमंजस में पड़ जाएंगे।
पाखी के मन में मची हलचल : इधर पाखी को डर सताने लगा है कि अगर साईं प्रेग्नेंट हुई तो विराट उसका ख्याल रखना बंद कर देगा। वह साईं की तरफ ज्यादा ध्यान देगा। पाखी सोचती है कि बड़ी मुश्किल से विराट को वो अपनी ओर खींच सकी थी।
लेकिन साईं की प्रेग्नेंसी के बाद सब कुछ छिन जाएगा। परिवार के लोग भी पाखी पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। ये सोचकर पाखी के मन में हलचल मच जाती है।
घर में अकेली पाखी बुलाएगी विराट को : इधर घर के लोग जब कहीं चले जाएंगे तो पाखी घर में अकेली रह जाती है। उसके पेट में दर्द शुरू होता है। जिसके बाद वह विराट को मदद के लिए बुलाती है। घर में अकेली पाखी विराट को जल्दी आने के लिए कहती है। तभी एक अनजान शख्स वहां पहुंच जाएगा।
जिसे देखकर पाखी चौंक जाती है। शो के अपकमिंग एपीसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि साईं की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट में क्या निकलता है। साथ ही पाखी का किसी अनजान शख्स से सामना होने वाला है।
विराट और पाखी ने किया कुछ ऐसा की फैंस ने उड़ाईं धज्जियां ! ट्रोल्स ने बताया शो को ‘एडल्ट कॉन्टेंट’