मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ फैमिली ड्रामा चल रहा है। साईं पाखी से एक कागज पर ये लिखकर देनी की जिद पर अड़ी है कि वह उसके बच्चे को सुरक्षित जन्म देकर साईं को सौंप देगी। लेकिन इस बात को पाखी लिखने से इंकार कर देती है। भवानी काकू भी पाखी का साथ देती है। जबकि परिवार के अन्य लोग इस बात को लिखकर देने में कोई परेशानी न होने की बात पाखी को समझाते हैं। इस मुद्दे पर चव्हाण परिवार दो भागों में बंटा नजर आता है।
साईं की बातों से पाखी नाराज हो जाती है। वह विराट से साईं की शिकायत करती है। विराट भी साईं को गलत ठहराता है। विराट को पाखी का पक्ष लेते देख साईं हैरान रह जाती है। वह विराट को समझाने की कोशिश करती है कि पाखी के मन में जो चल रहा है उसे समझें, लेकिन विराट उसकी कोई बात नहीं सुनता।
साईं को सबक सिखाने के लिए पाखी एक चाल चलती है। वह सम्राट की तस्वीर लेकर घर छोड़ देती है। जब साईं उसके लिए खाना लेकर जाती है तो पाखी अपने कमरे में नहीं मिलती।
ये बात पूरे घर को पता लगती है। भवानी काकू इसके लिए साईं को दोषी ठहराती है। वह साईं से कहती है कि उसकी बातों से पाखी का दिल दुखा है। इसलिए वह घर छोड़कर चली।
पाखी का मोबाइल ट्रेक कराएगा विराट : पाखी की घर छोड़ने की हरकत के बाद पूरा चव्हाण परिवार परेशान हो जाता है। सभी लोग चिंता में पड़ जाएंगे। इस दौरान साईं विराट को सलाह देती है कि वह पाखी का मोबाइल ट्रेक करा ले। ताकि पाखी कहां गई है, इस बारे में आसानी से पता चल सके। विराट इसके बाद अपने विभाग में फोन लगाकर पाखी के नंबर को ट्रेक कराता है।
करिश्मा बच्चा लेकर भागने का लगाती है इल्जाम : घर के लोगों को बात करते देख अचानक करिश्मा बोल पड़ती है कि कहीं पाखी साईं के बच्चे को लेकर तो नहीं भाग गई।
वह कहती है कि शायद इसीलिए साईं पाखी से कागज पर लिखकर देने को कह रही थीं। उसकी इस बात पर साईं कहती है कि पाखी कभी उसका बच्चा लेकर नहीं भाग सकती। वह उसे अच्छी तरह से जानती है।
पाखी करेगी पहाड़ से कूदने का ड्रामा : पाखी सम्राट की तस्वीर को अपने सीने से लगाकर एक पहाड़ पर खड़ी रहती है। इतनी देर में वहां विराट और साईं भी पहुंच जाते हैं। विराट पाखी को आवाज लगाता है जिसे सुनकर वह रुक जाती है।
इसे भी पढ़ें : नया ट्विस्ट : सई के आगे आखिर हार ही गई पाखी , गुस्से में चव्हाण हाउस से होगी गायब !
विराट दौड़कर उसके पास पहुंचता है और वापिस घर चलने के लिए कहता है। पाखी दुखी होने का ड्रामा करती है। वह साईं और विराट के साथ घर लौटकर आ जाएगी। जहां डाक्टर चेकअप करके बताता है कि सब कुछ ठीक है।
इधर साईं के भी पैर होंगे भारी? : इस पूरे घटनाक्रम के बाद आने वाले एपीसोड में एक नया टि्वस्ट देखने को मिलने वाला है। साईं को लगातार चक्कर आने और थकान होगी। जब पाखी को डाक्टर चेक कर रहा होगा तभी साईं को भी चक्कर आ जाते हैं।
ये देखकर अश्विनी उससे कहेगी कि उसे लगता है कि कहीं वो मां तो नहीं बनने वाली। साईं के पैर भारी होने की बात सुनकर पाखी के होश उड़ जाएंगे।
नया ट्विस्ट : सई के आगे आखिर हार ही गई पाखी , गुस्से में चव्हाण हाउस से होगी गायब !