विराट का साथ पाने के लिए पाखी करेगी साईं को ब्लेकमेल ! मिन्नतें करवाने के बाद घर वापिस लौटेगी

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ जोरदार हंगामा चल रहा है। पाखी के घर छोड़कर जाने के बाद चव्हाण निवास में भूचाल आ जाता है। भवानी काकू तो पागलों की तरह सब पर चिल्लाती है। पाखी के घर छोड़कर जाने के लिए वह साईं को दोषी ठहराती है। इधर विराट पाखी के मोबाइल को ट्रेक करवाता है। जिस पर पता चलेगा कि पाखी महाबलेश्वर में है।

विराट और साईं पाखी को खोजने महाबलेश्वर जाते हैं। जहां पाखी एक पहाड़ के किनारे उन्हें नजर आती है। विराट उसे रोकता है। पाखी विराट की आवाज सुनकर एेसे बन जाती है कि जैसे उसने कुछ सुना ही नहीं।

इसके बाद वह खाई की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। विराट दौड़कर उसे रोक लेता है। पाखी विराट से कहती है कि साईं ने उसे बहुत परेशान कर दिया है। इसलिए वह घर छोड़कर सम्राट की यादों को साथ लेकर एकांत में चली आई।

विराट पाखी को समझाता है कि उसे ऐसे अकेले नहीं आना चाहिए था। पाखी उससे कहती है कि साईं ने कागजों पर दस्तखत करने वाली बात को तूल देकर उसे परेशान कर दिया था। इसलिए जब तक साईं उस घर में है वो वापिस नहीं जाएगी।

इधर पाखी की बातें सुनकर विराट हैरान हो जाता है। वह उसे समझाता है कि साईं फिर से उस पर कोई दबाब नहीं डालेगी। वह घर लौटे ताकि पूरा परिवार उसकी वहां देखभाल करेगा। विराट उससे कहता है कि उसने साईं को समझा दिया है कि वो फिर से तुम्हें किसी बात के लिए मजबूर नहीं करेगी। साईं भी पाखी से वादा करती है कि वह फिर कोई जिद नहीं करेगी। लेकिन बच्चे का उसे पूरा ख्याल रखना होगा।

विराट और साईं को ब्लेकमेल करेगी पाखी : पाखी अपने ड्रामा के बाद विराट और साईं को ब्लेकमेल करती है। वह विराट और साईं से खूब मिन्नतें करवाती है। वह साईं से कहती है कि अब से साईं नहीं विराट उसका ख्याल रख सकता है।

विराट इस बात के लिए मान जाता है। साईं भी हां कह देती है। पाखी मन में सोचती है कि उसकी चाल कामयाब हो गई। अब विराट को वो अपने पास कभी भी बुला सकेगी।

अश्विनी साईं से उठाएगी सवाल : पाखी को घर लौटाकर विराट और साईं ले आते हैं। जिसे देखकर सब खुश हो जाते हैं। पाखी बताती है कि साईं से उसे फिर से परेशान न करने का वादा किया है। अब उसके बच्चे का ख्याल विराट रखेगा।

साईं उसके व्यक्तिगत जीवन में दखल नहीं देगी। पाखी की बातें सुनकर अश्विनी साईं से सवाल करती है कि उसने विराट को पाखी के पास भेजने का फैसला क्यों किया। साईं उसे बताती है कि पाखी पहाड़ पर चढ़कर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रही थी।

भवानी पाखी को देखकर होगी खुश : इधर पाखी के चव्हाण निवास लौटते ही भवानी काकू खुश हो जाती है। वह उससे पूछेंगी कि घर छोड़कर अकेले कहां चली गई थी। पाखी उन्हें बताती है कि वह महाबलेश्वर गई थी।

इसे भी पढ़ें : घर से भागी पाखी पहाड़ से कूदने का करेगी ड्रामा ! विराट और साईं ढूंढ़कर लाएंगे वापिस

पाखी भवानी से कहती है कि साईं से उससे परेशान न करने का वादा किया है। इसलिए वह घर में वापिस लौटी है। भवानी कहती है कि चलो साईं को कुछ तो समझ आई। शो के अपकमिंग एपीसोड में साईं के मां बनने का टि्वस्ट सामने आएगा। जिसके बाद कहानी में मोड आने की संभावना है।

घर से भागी पाखी पहाड़ से कूदने का करेगी ड्रामा ! विराट और साईं ढूंढ़कर लाएंगे वापिस

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter