मुंबई। ‘गुम है किसी प्यार में’ टीवी शो में जोरदार हंगामा होने वाला है। इन दिनों पाखी और साईं के बीच जंग छिड़ी हुई है। साईं अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। वहीं पाखी साईं की एक भी बात मानने को तैयार नहीं होगी। इसी बात को लेकर साईं और पाखी में तीखी नोंकझोंक होगी। जिसे लेकर गुस्से में पाखी विराट को फोन करेगी।
विराट उस समय अपने सीनियर की मीटिंग में होता है। जहां वह पाखी का दो बार फोन काट देता है। लेकिन पाखी नहीं मानती और फोन कर उसे घर जल्दी आने के लिए कहती है। विराट के फैमिली इश्यू को लेकर उसका सीनियर आफीसर नाराज होता है। वह मीटिंग बीच में छोड़कर चला जाता है। डीआईजी भी विराट के इस व्यवहार के लिए नाखुश हो जाते हैं।
इधर विराट गुस्से में मीटिंग छोड़कर अपने घर वापिस लौटता है। जहां साईं और पाखी के बीच झगड़ा चल रहा होता है। विराट दोनों को समझाने की कोशिश करता है। पाखी विराट से कहती है कि तुम्हारी बीबी साईं मुझे गुलाम बनाना चाहती है।
वह चाहती है कि मैं वैसा ही करुं जैसा वो कहे। पाखी कहती है कि वो साईं की नौकर नहीं है। साईं भी उसे चेतावनी देती है कि उसकी प्रेंग्नेंसी में परेशानी को देखते हुए पाखी को वही करना होगा जैसा वह कहेगी। उन दोनों की बहस को अश्विनी बप्पा के सामने सुलझाने की कोशिश करेगी। वो पाखी और साईं से इस मामले में वादा लेती है।
साईं छीने लेगी पाखी का मोबाइल : विराट को उसके आफिस में बार बार फोन लगाने पर साईं पाखी पर नाराज होगी और उसका मोबाइल फोन छीन लेती है। साईं उसे समझाती है कि आज विराट की खास मीटिंग है।
ऐसे में वो उसे परेशान न करें। लेकिन पाखी नहीं मानती और विराट को फोन करती रहती है। मीटिंग में विराट का फोन बजने को लेकर उसके सीनियर उसके इस बर्ताव के लिए उस पर नाराज होते हैं।
पाखी उछल-उछलकर उतरेगी : अगले दिन साईं पाखी का खाना लेकर जाने वाली होती है। तभी वह देखी कि पाखी ऊंची हिल पहनकर उछल उछलकर सीढियां उतर रही है। ये देखकर वो गुस्से में आ जाती है।
वह पाखी को ऐसे न चलने की सलाह देगी। जिस पर पाखी साईं से कहती है कि अब उसे चलने फिरने के तरीके भी उससे सीखने होंगे। साईं कहती है कि जिस तरह वो चल रही थी ऐसी कोई भी गर्भवती महिला नहीं चलती।
नीचे शिफ्ट होगा पाखी का कमरा : घर में पाखी के चलने को लेकर हंगामा के बाद साईं उससे कहती है कि अब आपका कमरा नीचे शिफ्ट कराना पड़ेगा। तभी आप सही ढंग से चल पाओगी। इतने में ही भवानी काकू बाहर से लौटकर आ जाती हैं।
जो पाखी के कमरा को शिफ्ट कराने की बात को लेकर साईं को फटकार लगाती है। लेकिन साईं उन्हें सारी बात बताती है। वहीं पाखी साईं की मनमाने को लेकर शिकायत करेगी।
शो “ग़ुम है किसी के प्यार में” में होगी नई एंट्री , ये होगा किरदार – विराट से होगी भिड़ंत