महंगाई से राहत : ₹9.5 सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर घटे 7 रुपए प्रति लीटर,यहाँ जानिए आपके शहर का रेट !
petrol diesel new rate today 22 may 2022,petrol new rate today ,diesel new rate today,Petrol Price In mumbai Today,Petrol Price In delhi Today,Petrol Price In chennai Today,Petrol Price In kolkata Today

petrol diesel new rate today 22 may 2022

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के साथ रविवार से ईंधन की कीमतों में कमी आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल पर ₹8 प्रति लीटर(petrol new rate today) और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर (petrol new rate today) की रिकॉर्ड कटौती की घोषणा की।

इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत देना है। इसे के साथ PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

शनिवार को उत्पाद शुल्क में कटौती से पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी की जाएगी,ताकि आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके उन्होंने राज्यों से भी एक्साइज टैक्स और वैट में कटौती पर विचार करने की भी अपील की।( petrol diesel new rate today 22 may 2022)

Banner Ad

हमारे लिए हमेशा लोग पहले – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस फैसले पर ट्वीट कर कहा- हमारे लिए हमेशा ही लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय कमी से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। ये हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और ‘जीवन की सुगमता’ को आगे बढ़ाएंगे।

पीएम मोदी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता – गृहमंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि “इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर excise duty घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी”।

petrol diesel new rate today 22 may 2022,petrol new rate today ,diesel new rate today,Petrol Price In mumbai Today,Petrol Price In delhi Today,Petrol Price In chennai Today,Petrol Price In kolkata Today

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “मोदी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं।इसलिए पिछले 8 सालों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूँ”।( petrol diesel new rate today 22 may 2022)

पेट्रोल – डीजल रेट लिस्ट
मुंबई : फिलहाल मुंबई में पेट्रोल ₹120.51 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल ₹104.77 पर बिक रहा है। आज (रविवार) से मुंबई में पेट्रोल की कीमत गिरकर 111.01 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल की कीमत 97.77 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।(Petrol Price In mumbai Today)

दिल्ली : पेट्रोल की कीमत आज (रविवार) से 95.91 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि वर्तमान में यह 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि अभी यह 96.67 रुपये लीटर है।(Petrol Price In mumbai Today)

कोलकाता : आज (रविवार) को पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये से घटकर 105.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर 92.83 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।(Petrol Price In kolkata Today)

इसे भी पढ़ें : एक बेटी की बातों ने पीएम मोदी की आंखें कर दी नम : भावुक होकर बोले बेटियों की मदद के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी!

चेन्नई : पेट्रोल की कीमत आज (रविवार) से ₹ ​​101.35 प्रति लीटर होगी, जबकि वर्तमान में यह ₹ 110.85 है, जहा डीजल की कीमत ₹ 93.94 प्रति लीटर होगी, जबकि अभी यह ₹ 100.94 है।(Petrol Price In chennai Today)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter