मुंबई । ‘अनुपमा’ का किरदार निभाकर इन दिना टीवी स्क्रीन पर चमक बिखेरने वाली रुपाली गांगुली अपनी रील लाइफ औररियल लाइफ की शादी के अंतर को आज भी याद करती है। दरअसल ‘अनुपमा’ शो में इन दिनों अनुज और अनुपमा की शादी की धूमधाम चल रही है। दोनों की शादी के एपीसोड काे दर्शकों को भरपूर प्यार मिला।
अपनी आनस्क्रीन शादी के एपीसोड की सफलता से अनुपमा यानि रुपाली गांगुली काफी खुश हैं। लेकिन वह कभी भी अपनी असल जिंदगी की शादी के किस्सों को कभी नहीं भुला पाती।
हाल में ही टीवी एक्ट्रेस रुपाली ने अपनी शादी के बारे में दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि उनकी व उनके पति अश्विनी वर्मा की शादी में मजेदार किस्से हुए। अश्विनी जब शादी के लिए अनुपमा के घर वर्ली आ रहे थे।
तभी उन्हें वनवे तोड़ने के लिए पुलिस ने पकड़ लिया और फाइन कर दिया। जुर्मान भरने के चक्कर में अश्विनी काफी लेट हो गए। इधर पंडित जी के मंत्र शुरू हो गए थे। जैसे ही शर्ट और जींस में दूल्हे की एंट्री हुई तो सभी परिवार के लोग देखते रह गए।
अपने असली पति से शूटिंग पर मिली थी अनुपमा : टीवी पर अनुपमा का किरदार निभा रही रुपाली बताती हैं कि वह अपने पति अश्विन वर्मा से कैरियर की शुरुआत में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिलीं थी।
वर्ष 2013 में शादी करने से पहले दोनों 12 साल तक एक दोस्त की तरह रहे। इसके बाद उन्होंने अचानक शादी करने का फैसला किया। शादी के दो साल बाद 2015 में उनके बेटे रुद्रांश का जन्म हुआ।
अपनी खुद की शादी में नहीं सज पाई थी रुपाली : रुपाली गांगुली के मुताबिक उनके पति अश्विन और उन्होंने सिर्फ दो दिन पहले ही शादी करने का फैसला किया था और इस बारे में रुपाली ने अपने माता-पिता को बताया। उनके भाई विजय जो बॉलीवुड कोरियोग्राफर हैं, वह मुंबई से फ्लाइट पकड़कर कहीं जाने वाले थे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें : #MaAn की शादी के बाद अब क्या होगी शो की नई कहानी ,शो में आएंगे ये ३ बड़े ट्विस्ट !
उन्हें रोका गया। उसके बाद एक तारीख तय की गई। वर्ली में रुपाली के घर पर उनके पिता फिल्म निर्देशक अनिल गांगुली ने कन्यादान करने का फैसला किया और एक पंडित को बुलाया था।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
रुपाली बताती है कि वह अपनी खुद की शादी में भी नहीं सज सकी। टाइम इतना कम था कि उन्होंने अपनी एक फ्रेंड से लाल साड़ी के साथ एक नीला ब्लाउज मंगाया और उसे ही पहन लिया।’
पंडित और दूल्हे ने कराया खूब इंतजार : रुपाली अपनी शादी के किस्से को याद करते हुए बताती हैं कि सभी तैयार थे और दूल्हे अश्विनी व पंडित जी का इंतजार कर रहे थे। जो काफी देर तक नहीं आए। अश्विनी तो ‘नो एंट्री’ में प्रवेश के कारण पुलिस का जुर्माना भरने में लेट हाे गए। आखिरकार अश्विन मेरे घर पहुंचे तभी पंडित जी भी आ गए।
उन्होंने ग्राउंड फ्लोर से ही मंत्रों का जाप करना शुरू कर दिया था। इसके बाद खास मेहमानों के बीच अश्विन और रुपाली ने एक दूसरे को माला पहनाई और उनके पिता ने कन्यादान किया। कुछ ही देर में उनकी पूरी शादी हो गई। जिसके बाद उन्हानें ने अपने दोस्तों को पार्टी दी थी।
जानिए #MaAn की शादी के बाद अब क्या होगी शो की नई कहानी ,शो में आएंगे ये ३ बड़े ट्विस्ट !