‘साथ निभाना साथिया-2’ जल्दी होगा बंद ! आखिरी एपिसोड की चल रही शूटिंग ? मेकर्स ने टीआरपी में न आने पर लिया बड़ा फैसला

मुंबई । ‘साथ निभाना साथिया-2’ जल्दी बंद होने वाला है। सूत्रों की मानें तो दो साल से शो टीआरपी में अपनी खास जगह नहीं बना सका। जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। इस शो का दूसरा सीजन दो साल पहले वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। पिछले दो साल में शो टीआरपी की लिस्ट में लगातार गोते खाता रहा।

इस शो के मेकर्स ने अब इसे बंद करने का निर्णय लिया है। खबरों के मुताबिक इस शो की स्टारकास्ट अगले हफ्ते इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म करेगी। साथ निभाना साथिया-2 के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस स्नेहा जैन, गौतम विज और हर्ष अहम किरदार में हैं।

साथ निभाना साथिया का पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था। यह सीजन भी कई साल तक चला। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शो की कहानी में हर बार नए टि्वस्ट दर्शकों को इससे बांधे रखते थे।

पहले सीजन की अपार सफलता को देखते हुए दूसरा सीजन साथ निभाना साथिया-2 काफी बड़े स्तर पर शुरू किया गया था। शो ने शुरुआत में अच्छा रफ्तार पकड़ी। लेकिन इसके बाद वह टीआरपी की लिस्ट में लगातार नीचे आता चला गया।

मेकर्स ने शो में कई नए ट्विस्ट लाने की कहानी में कोशिश भी की लेकिन दर्शकों ने फिर इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने तय किया है कि 16 जुलाई से शो ऑफ एयर कर दिया जाएगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

गहना और सूर्या को दूर करने की कोशिश : टीवी शो साथ निभाना साथिया-2 की कहानी में इन दिनों सुहानी और सिंकदर मिलकर गहना को सूर्या से दूर करने के लिए चाल चल रहे हैं। लेकिन वह खुद के ही जाल में फंस गए हैं।

शकुनी और सुहानी प्लान बना रहे हैं कि सूर्या की शादी रिद्धिमा से हो जाए। दोनों ही गहना को सूर्या से दूर करने की कोशिश करेंगे ताकि सूर्या और शकुनी की बहन की शादी हो जाए।

इसे भी पढ़ें : अपने ही बेटा का सिंकदर कर लेगा किडनेप ! श्रेया के गुस्से से कांप जाएगी सुहानी

वहीं गहना सुहानी और सिंकदर की सभी चालों का करारा जबाब देने वाली है। सिकंदर को वापिस जेल में भेजने के लिए गहना ने अगस्त्य का भी सहारा लिया है।

 

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

2010 में शुरू हुआ था पहला सीजन : साथ निभाना साथिया का पहला सीजन वर्ष 2010 में ऑन एयर हुआ था। इस शो में गोपी बहू का किरदार काफी पसंद किया गया। बाद में जिया मानेक को देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लेस किया गया।

जिसके बाद गोपी बहू का किरदार उन्होंने निभाया। कोकिला देसाई मोदी का किरदार भी शो में चर्चा में रहता था। कोकिला के डायलॉग पर आज भी कई मीम्स बनते हैं। करीब 7 साल बाद ये शो ऑफ एयर हो गया था।

अपने ही बेटा का सिंकदर कर लेगा किडनेप ! श्रेया के गुस्से से कांप जाएगी सुहानी

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter