साईं ने जहरीली पाखी को डलवाई हथकड़ी ! अपने बच्चे के लिए विराट को भी देगी चुनौती, मचेगा बड़ा हंगामा

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। अभी शो में पाखी की गोद भराई की रस्म का ट्रेक चल रहा है। जहां पाखी साईं को भी उसकी तरह तैयार होकर आने पर चिढ़ जाती है। वह देखेगी कि विराट का पूरा ध्यान साईं की तरफ है। ये देखकर उसे जलन होने लगती है। वह सोचती है कि अब ऐसी चाल चलेगी कि साईं की सारी खुशियां हवा हो जाएंगी।

जैसे ही गोद भराई की रस्म शुरू होने पर साईं और पाखी एक साथ झूले पर बैठती हैं तभी पाखी साईं से कहती है कि उसे ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है। वह ये बच्चा उसे कभी नहीं देगी। पाखी की खुली चुनौती सुनकर साईं दंग रह जाती है।

पाखी उससे साफ शब्दों में कहती है कि वह यह बच्च विराट को देगी। इसके साथ ही विराट के साथ मिलकर उस बच्चे का नाम विराट के वि और पत्रलेखा के नाम लेखा पर विलेख या विलेखा रखेंगे। पाखी जहर भरी बातों से साईं का मन दहल जाता है।

Banner Ad

वह उससे कहती है कि उसे पहले ही उसकी नियत पर शक था। इसीलिए वह दस्तावेज पर उससे सिग्नेचर करवाने वाली थी। लेकिन परिवार के लोगों के विरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। लेकिन साईं पाखी से कहती है कि वह अपने बच्चे को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

इधर पाखी साईं से फिर कहेगी कि उसकी किसी भी बात का ना तो विराट भरोसा करेगा और ना ही परिवार के लोग। इसलिए अब उसकी सारी होशियारी बेकार है। साईं उसकी चुनौती स्वीकार कर वहां से चली जाती है। चव्हाण निवास में गोद भराई की रस्म पर खूब गाना बजाना होगा। लेकिन साईं की नजरें पाखी को घूरती रहती है।

साईं कराएगी पाखी को गिरफ्तार : पाखी की नियत में खोट आ जाने के बाद साईं भी बड़ा फैसला लेगी। वह पाखी पर अवैध रूप से सरोगेट होने का आरोप लगाती। वह सबके सामने कहेगी कि पाखी ने उसके बच्चे को चुराने की कोशिश की है।

इस बात को लेकर साईं पुलिस बुला लेगी और चव्हाण परिवार के सामने पाखी को गिरफ्तार करवा देती है। पुलिस इंस्पेक्टर पाखी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाता है।

विराट रोकने की करेगा कोशिश : विराट जब ये सब देखेगा तो वह साईं को रोकने की कोशिश करेगा। विराट साईं से अपनी शिकायत वापस लेने के लिए भी कहता है। वह उसे समझाता है कि पाखी परिवार की सदस्य है।

लेकिन साईं उसकी एक बात नहीं सुनेगी। वह साफ शब्दों में कहती है कि अगर कोई पाखी का समर्थन करेगा या उसकी मदद करने की कोशिश करेगा, तो वह उसे भी गिरफ्तार करवाने में जरा भी नहीं सोचेगी।

इसे भी पढ़ें : पाखी की जिंदगी में होगी इस नए दुश्मन की एंट्री , पत्रलिखा को खून के आंसू रुलाएगा ये शख्स !

वह विराट तक को चेतावनी देती है कि वह इस मामले में उसे भी नहीं छोड़ेगी। साईं कहती है कि वह अपने बच्चे को लेकर इस घर से चली जाएगी। साईं की बात सुनकर सभी चौंक जाते हैं।

कहानी में ये चल रहा ट्रेक : एपीसोड में पाखी विराट का साथ पाने के लिए उसे बच्चे के हिलने डुलने और पेट में किक मारने के बारे में बताती है। विराट पाखी के पेट पर हाथ रखकर बच्चे से बात करेगा।

इसे भी पढ़ें : फरेबी पाखी ने दिखा दिया असली रंग ! साईं को बच्चा देने से कर देगी इंकार, विराट लेगा बड़ा फैसला

वह उससे कहेगा कि जब वह बाहर आएगा तो अपनी मां और पिता की तरह पुलिस अफसर या डॉक्टर बन सकता है। अपकमिंग एपीसोड में पाखी अपने पेट में दर्द होने पर विराट को मदद के लिए फोन करेगी।

तभी एक अनजान शख्स उसके सामने आकर खड़ा हो जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी की सच्चाई सबके सामने आ सकेगी या नहीं।

पाखी की जिंदगी में होगी इस नए दुश्मन की एंट्री , पत्रलिखा को खून के आंसू रुलाएगा ये शख्स !

फरेबी पाखी ने दिखा दिया असली रंग ! साईं को बच्चा देने से कर देगी इंकार, विराट लेगा बड़ा फैसला

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter