‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में विराट के दिल तक पहुंचने का साईं ने बनाया प्लान..? पाखी हुई बैचेन!

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में एक के बाद एक नए उतार चढ़ाव आ रहे हैं। विराट के दिल में वापिस जगह पाने के लिए साईं हर कोशिश करने में जुटी है। विराट के नजदीक रहने के लिए उसने पूरे चव्हाण परिवार का विरोध झेल रही है। चव्हाण निवास में वापिसी के लिए उसे पुलिस तक बुलानी पड़ी।

उससे नाराज भवानी की जुबान को भी साईं ने काबू कर रखा है। लेकिन विराट है कि साईं को भाव तक नहीं दे रहा। इधर पाखी भी अपना अलग ही प्लान तैयार कर रही है।

वह साईं और विराट के बीच में आई दूरी का फायदा उठाने की कोशिश में लगी है। लेकिन अचानक साईं के चव्हाण परिवार में फिर से वापिस लौट आने से पाखी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

विराट के कमरे में साईं ने जमाया ठिकाना

इधर साईं फिर से विराट के पास पहुंचेगी। वह विराट के कमरे में ही रहने की जिद करने वाली है। जबकि विराट उससे कहीं और जाने की कहता है। लेकिन साईं उसे छोड़कर कहीं भी नहीं जाने की बात दोहराती है।

इसे भी पढ़े : साईं का बदला अंदाज, चव्हाण परिवार की लेगी जमकर क्लास…!

यह सुनकर विराट गुस्सा हो जाएगा। वह अपना कमरा छोड़कर कहीं और जाने की कोशिश भी करेगा। विराट साईं से कहेगा कि अगर उसकी यह जिद है तो वह कमरा छोड़ देगा। लेकिन साईं भी कहां हार मानने वाली है। वह उससे कहेगी कि तुम जहां भी जाओगे मैं साया बनकर तुम्हारे साथ रहूंगी।

साईं ने किया पत्नी होने का दावा

साईं, विराट से कहेगी कि वह अभी भी उसकी पत्नी है। जिसके कारण वह एक पत्नी के हक से उसके साथ रह सकती है। वह कहेगी कि नकली तलाक के कागजात भी होलिका में जला चुकी है।

इसलिए अब उसके रिश्ते में कोई बाधा नहीं है। वह विराट से भी विनती करेगी कि उसे अपनी पत्नी के रुप में वह दर्जा दे। विराट, साईं की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन फिर भी विराट को मनाने के लिए साईं जमकर पापड़ बेलेगी।

भवानी की बोलती साईं के आगे हुई बंद

इधर साईं का बदला रूप देखकर पूरा चव्हाण परिवार हैरान है। कोई भी पुलिस के डर के मारे उससे कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जो परिवार साईं को घर से धक्के देकर बाहर निकाल रहा था वहीं अब सारे सदस्य एकदम खामोश हैं।

साईं भी उनकी खूब क्लास ले रही है। साईं के आगे भवानी की भी बोलती बंद हो गई है। वह साईं को कुछ भी कहने से कतराती है। इधर पाखी भी साईं के वापिस लौटने से परेशान हो गई है।

वह तो भगवान से भी प्रार्थना कर रही है कि साईं किसी तरह विराट की जिंदगी से दूर हो जाएं। लेकिन फिलहाल पाखी की यह इच्छा पूरी होते हुए नहीं दिख रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter