‘उडारियाँ’: इमोशनल होगी तेजो-फतेह की शो से विदाई, आखिरी वक़्त में थामेंगे दोनों एक-दूजे का हाथ

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। इस बीच शो के मौजूदा ट्रैक में फ़तेह और तेजो के क्यूट मोमेंट भी दर्शकों को बेहद लुभा रहे हैं। लेकिन अब दोनों के शो से विदा होने का समय आ गया है।

तेजो-फतेह की कहानी का होगा इमोशनल अंत
शो में एक लंबा लीप होने वाला है जिसके बाद नाज और नेहमत बड़े होते नजर आएंगे लेकिन इससे पहले शो से तेजो और फतेह की कहानी का अंत अभी बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में तेजो और फतेह की कहानी का एक इमोशनल अंत देखने को मिलेगा जिसे देखकर दर्शक भी बेहद भावुक हो जाएंगे।

दोनों का होंगे एक्सीडेंट
अपकमिंग एपिसोड में तेजो और फतेह का एक्सीडेंट होगा और वे बुरी तरह घायल हो जाते हैं। तेजो हिलने-डुलने की स्थिति में नहीं होगी जबकि फतेह तेजो के करीब जाने की पूरी कोशिश करेगा। इस दौरान हम प्यार की ताकत को देखेंगे क्योंकि वे दोनों किसी तरह एक-दूसरे की के पास आ जाएंगे ताकि वे एक साथ एक दूसरे का हाथ पकड़ के इस दुनिया से जा सकें।

Banner Ad

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: शो के लिए अपने आखिरी शूट पर बोले अंकित गुप्ता- ‘मैं फतेह का रोल करने वाला सबसे लकी एक्टर हूं’

फतेह तेजो को याद दिलाएगा अपना वादा
इसके बाद जब वो एक-दूजे का हाथ पकड़ते हैं, फतेह तेजो को उस समय की याद दिलाता है जब उसने कहा था कि वह मरने के बाद भी उसका हाथ नहीं छोड़ेगा। माना जा रहा है कि यह शो का सबसे इमोशनल टर्निंग पॉइंट साबित होने वाला है और दर्शकों की आंखों में इस दृश्य को देखकर आंसू जरूर आ जाएंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter