विराट का यह फैसला साईं का कैरियर कर देगा तबाह..! आखिरकार भवानी ने मनवा ही ली अपनी जिद

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो हंगामेदार होने वाला है। भवानी की एक शर्त ने विराट और साईं का आखिरी सातवां फेरा रोक दिया हैं। तभी विराट एक बड़ा फैसला लेता है। वह भवानी की बात मान लेगा और साईं के साथ सात फेरे पूर करता है। विराट का यह निर्णय साईं का दिल तोड़ देगा।

वह सोचती है कि विराट की पत्नी बनना चाहती थी लेकिन उसे अपने आबा की सपना भी हर हालत में पूरा करना है। ऐसे में विराट का भवानी से किया हुआ वादा कहीं उसके कैरियर को तबाह न कर दे।

शो की कहानी में विराट और साईं के दौरान टि्वस्ट भी आएंगे। जिसमें भवानी की शर्त सुनकर साईं मंडप छोड़कर जाने लगेगी। जिसे विराट रोक लेता है।

भवानी की बात सुनकर कुछ समय के लिए विराट भी सोच में डूब जाता है। वह साईं को लेकर तमाम तरह की शंकाओं में खो जाएगा। लेकिन आखिर में विराट और साईं का गठबंधन हो ही जाता है।

साईं बोली बनना चाहती है डाॅक्टर : विराट और साईं के सातवें फेरे पर भवानी की शर्त साईं के कदम रोक देती है। भवानी साईं से पूछती है कि उसे विराट की पत्नी बनना है या डाॅक्टर? जिस पर साईं जबाब देती है कि उसे हर हालत में डॉक्टर बनना है।

यह उसके आबा का सपना था। जिसे पूरा करने के लिए विराट ने भी पूरी मेहनत की है। साईं का यह जबाब सुनकर विराट चौंक जाता है। वह साईं को आंखों के इशारे से समझाता है।

विराट का फैसला तोड़ देगा साईं का दिल : साईं का जबाब सुनकर भवानी कहती है कि फैसला हो गया। साईं चव्हाण परिवार की बहू नहीं बन सकती। उसे अब यह घर छोड़ना पड़ेगा। मंडप में हंगामा मचता देख विराट िस्थति संभालेगा। वह भवानी से कहेगा कि साईं सिर्फ उसकी पत्नी बनना चाहती है।

इसे भी पढ़ें : साईं के पैरों में भवानी ने डाल दी बेडियां, विराट रह जाएगा बेबस!

उसने डॉक्टर बनने की बात सिर्फ जोश में कही है। विराट की यह बात सुनकर साईं चौंक जाएगी। इसके बाद विराट भवानी से पूछता है कि अब तो वह दोनों अपना सातवां फेरा पूरा कर सकते हैं। जिस पर भवानी हां कर देगी।

शादी होते ही परिवार ने मांगा पोता : विराट और साईं अपनी शादी के बाद सभी बड़ों का अाशीर्वाद लेते हैं। जहां अश्विनी उन दोनों को गले लगा लेती है।

वहीं भवानी एक बार फिर आशीर्वाद देते हुए कहेगी कि अब साईं पूरी तरह से चव्हाण परिवार की बहू बन गई है। वह साईं से जल्दी ही चव्हाण परिवार को एक पोता देने की बात कहेगी। वहीं यह सब देखकर पाखी का दिल टूट जाएगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Image Credit & Source – Hotstar

विराट, भवानी को मनाने की ढ़ूढ़ेगा तरकीब : सात फेरे होने के बाद विराट साईं को दुखी देखता है। जिस पर वह साईं को समझाता है कि वो उसे डॉक्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला। इस काम को पूरा करने के लिए उसे एक तरकीब बनना पड़ेगी। ताकि भवानी को मना सके। विराट को कोशिश होगी कि वह किसी तरह भवानी को मना ले।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Image Credit & Source – Hotstar

‘गुम है किसी के प्यार में’ हाईबोल्टेज ड्रामा : साईं के पैरों में भवानी ने डाल दी बेडियां, विराट रह जाएगा बेबस!

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter