‘गुम है किसी के प्यार में’ चव्हाण परिवार की नई बहू पर ये शख्स डालेगा तीखी नजर..! विराट देगा बड़ी कुर्बानी

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब और मजा आने वाला है। शो में विराट और साईं तो पहले से ही परेशान हैं। लेकिन अब एक नया टि्वस्ट इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी तूफान लाने वाला है। भवानी के कारण साईं के रास्तों में वैसे ही कांटे बिछे नजर आ रहे हैं। चव्हाण परिवार में मची उथल पुथल कहानी को मजेदार बनाने वाली है।

इधर भवानी अपनी हुकूमत के सिंहासन के हिलने से परेशान है। उसकी इसी बैचेनी का पाखी फायदा उठाने वाली है। घर के बच्चे भवानी की शर्तों पर अब जीवन गुजारने को तैयार नहीं हैं। वह खुलकर उसे जबाब देने लगे हैं। पूरे परिवार को साईं की तरफदारी करते देख भवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।

शो में नया मोड़ देने के लिए साईं और विराट की लवस्टोरी को ट्राइएंगिल बनाया जा रहा है। जिसके बाद शो में एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा। नए टि्वस्ट और टर्न इस शो को टीआरपी की रेस में बनाए हुए हैं। कहानी में लगातार आ रहे उतार चढ़ाव दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने वाले हैं।

Banner Ad

चव्हाण हाउस को अलविदा कहेगा विराट : भवानी की मनमानी शर्तों से परेशान विराट अब साईं की इंटर्नशिप पूरा कराने को लेकर घर छोड़ने का फैसला करेगा। वह साईं को किसी भी कीमत पर डॉक्टर बनाना चाहता है।

इसे भी पढ़ें : ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस!

लेकिन भवानी हर बार उसकी इस बात के विरोध में खड़ी हो जाती है। जिसके बाद विराट सोचेगा कि घर छोड़ने के बाद ही वह साईं को उसके कैरियर तक पहुंचा सकेगा।

साईं की शादीशुदा जिंदगी में आएगा तूफान : इधर साईं की शादीशुदा जिंदगी में फिर एक नया तूफान खड़ा होने वाला है। साईं का पुराना आशिक जेल से छूटकर बाहर आने वाला है। जो जेल से बाहर निकलते ही साईं की तलाश में जुट जाएगा। वह साईं को ढूंढ़कर उसकी और विराट की लाइफ में बखेड़ा कर देगा। यह नया टर्न कहानी में ट्राइएंगिल लवस्टाेरी का अहसास कराएगा।

CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

भवानी का टूटेगा अभिमान : इधर विराट के घर छोड़ने के फैसले और मोहित व सम्राट की नाराजगी देख भवानी का अभिमान टूटने वाला है। वह सोचेगी कि घर के सभी बच्चे उसका साथ छोड़ने की बात करने लगे हैं।

वह इस सबके लिए साईं को दोषी मानती है। वह सोचने लगेगी कि आखिर उसने साईं को विराट से शादी करने ही क्यों दी। वह साईं को नीचे दिखाने के लिए नई चाल के बारे में प्लान बनाती है।

 

CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

‘गुम है किसी के प्यार में’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस , जानिए कितनी हैं इन कलाकारो की एक दिन की कमाई !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter