क्या मां बनने के बाद अब ये बड़ा अधिकार मांगेगी पाखी ? चक्रव्यूह में फंसने वाला है विराट !

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो की कहानी एक नए मोड़ से गुजर रही है। शो में लगातार आ रहे दिलचस्प टि्वस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। शो में अब पाखी को लेकर मेकर्स ने कहानी में नए टर्न जोड़े हैं। वैसे भी शुरू से ही पाखी विराट और साईं के रिश्ते को तोड़ने के लिए अपनी हर कोशिश करती हुई नजर आई है।

अब जब सम्राट भी उसकी जिंदगी से चला गया तो वह फिर से अपने वही पुराने रंग ढंग दिखाने लगी है। भवानी के चव्हाण निवास से निकाल दिए जाने के बाद भी पाखी वापिस लौट आती है। इस बार वो सिर्फ विराट का पाने के मकसद को लेकर वापिस लौटी है। इसके लिए वह बड़ी से बड़ी साजिश रचने से भी बाज नहीं आ रही।

इधर साईं और विराट किसी तरह अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहता है। उन दोनों ने अपनी इसी खुशी के लिए सेरोगेसी से बच्चा पाने की उम्मीद भी लगाई थी।

Banner Ad

साईं को भी एक मददगार महिला गीता मिल गई थी। जो उसकी मदद के लिए हर तरह तैयार थी। लेकिन जब पाखी को सब कुछ सही होता दिखा तो उसने फिर साजिश का जाल बुना।

अस्पताल की नकली नर्स बनकर झूठे पेपर्स लेकर वह महिला गीता के पास पहुंच जाती है। जहां उसे व उसके पति को गुमराह डराती है कि सेरोगेट मदर बनने के बाद गीता को जेल भी हो सकती है।

अपनी इस साजिश में पाखी एक और अन्य महिला को शामिल कर लेती है। जिसके बाद गीता और उसका पति साईं की मदद करने से इंकार कर देते हैं। अपनी साजिश को कामयाब होते देख पाखी के दिल में लड्डू फूटने लगते हैं।

वह सोचती है कि अब साईं और विराट अस्पताल में गीता का इंतजार करते रहेंगे। लेकिन वह अब वहां कभी नहीं पहुंच पाएगी। इधर साईं जब गीता को अस्पताल पहुंचने में देर लगते देखती है तो वह खुद उसे लेने के लिए जाती है।

जब ये बात पाखी को पता चलेगी तो वह अपने गुंडे साईं पर हमला करने के लिए भेज देगी। गुंडे साईं के सिर पर बार कर उसे बेहोश कर देंगे। इसके बाद विराट फोन कर साईं के बारे में पता करता है। लेकिन साईं का फोन ही नहीं लग पाता। यहां पाखी को अपनी मनमानी करने की छूट मिल जाएगी।

बेहोश साईं से विराट नहीं कर पाएगा बात : पाखी के भेजे गुंडे साईं पर हमला कर उसे बेहोश कर देते हैं। जिसके बाद अस्पताल की नर्स और डॉक्टर विराट और भवानी से कहते हैं कि जल्दी ही उन्हें प्रक्रिया शुरू करनी है।

इसलिए जिस महिला को सेरोगेट मदर बनाना है उसे जल्दी बुलाएं। घबराकर विराट साईं को फोन लगाता है। लेकिन बेहोश पड़ी साईं से उसकी बात नहीं हो पाएगी। जिसके बाद भवानी उसे समझाती है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

पाखी उठाएगी विराट की मजबूरी का फायदा : अस्पताल में सिर्फ कुछ मिनिट ही बच पाते हैं। एेसे में भवानी पाखी को वहां बुला लेती है। पाखी भी मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए वहां पहुंच जाएगी। पाखी को देखकर विराट चौंक जाता है।

इसे भी पढ़ें : पाखी ने किए ये तीन बड़े गुनाह : क्या सजा दिला पाएगा विराट, सामने आई फैसले की घड़ी ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @multifanaticedits

वह सोच में पड़ जाएगा कि आखिर वो ही सब क्यों हो रहा है जिसके विरोध में साईं थी। विराट सोचता है कि जब साईं को पता चलेगा कि पाखी उनके बच्चे की सेरोगेट है तो उसे बहुत बुरा लगेगा।

इसे भी पढ़ें : एसएससी एमटीएस 2022 : 7000 से ज्यादा पदों पर निकली ये सरकारी नौकरी , 10 वी पास वाले कर सकते हैं अप्लाई

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

क्या पाखी मांगेगी अब पत्नी का भी अधिकार? : कहानी जिस तरह चल रही है उसमें पाखी की साजिश फिलहाल कामयाब होती दिख रही है। अगर पाखी विराट के बच्चे की सेरोगेट मदर बनने में सफल हो जाती है तो फिर उसके ख्बाबों को पर लग जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : अरे ये क्या : नील ने करदी ऐसी हरकत की ऐश्वर्या हुई हैरान , इस वीडियो को देख हसी नहीं रुक पाएंगे आप !

पाखी वैसे भी यह सब कुछ विराट के नजदीक आने के लिए कर रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कहीं विराट की बच्चे की मां बनने का मौका मिलते ही कहीं पाखी उससे पत्नी का अधिकार न मांगने लगे?

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

एसएससी एमटीएस 2022 : 7000 से ज्यादा पदों पर निकली ये सरकारी नौकरी , 10 वी पास वाले कर सकते हैं अप्लाई , यहाँ जानिए पूरी जानकारी !

पाखी ने किए ये तीन बड़े गुनाह : क्या सजा दिला पाएगा विराट, सामने आई फैसले की घड़ी ?

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter