मुंबई : टीवी शो ‘अनुपमा’ में की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। बा चाहकर भी अनुपमा की शादी नहीं रोक पा रही है। अनुपमा की शादी न रोक पाने की खिसियाहट बा के चेहरे पर साफ नजर आती है।और अब नए प्रोमो में साफ़ होगया है की अनुपमा और अनुज की शादी ४ मई से शुरू होजायेगी इस बात से दर्शक खुश भी और थोड़ा सोच में भी है की क्या मान की शादी के बाद सीरियल का एन्ड होजायेग।
क्या ख़तम होजायेगा अनुपमा शो ?
तो फ़िलहाल मेकर्स अभी कहानी को और पेचीदा बना रहे हैं जिस में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न आने बाकी हैं जैसे – वनराज और काव्य का तलाक , काव्या थामेगी अनिरुद्ध का हाथ , वनराज की सुसाइड , समर की शादी , अनुज और अनुपमा की हैप्पी लाइफ और भी बहुत कुछ ड्रामा। तो अब आप खुश होजाये क्योकि अनुपमा शो आप को और भी मनोरंजन देने वाला है और फिलहाल शो ख़तम नहीं होगा।
कहानी में अभी !
सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, अनुज लोगों के तोहफे और चिट्ठियां लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाता है। लोगों के मिल रहे प्यार को वनराज कचरा बताता है। वहीं बा भी अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। इसी बीच अनुज और अनुपमा की जिंदगी में एक नया मोड़ आने वाला है।
खत पढ़कर अनुज और अनुपमा काफी खुश हो जाएंगे। लोग अनुपमा को खत और तोहफों के जरिए अपमा प्यार देंगे। वहीं काव्या भी कुछ खत पढ़ेगी। काव्या दावा करेगी कि समाज के लोग अनुज और अनुपमा की शादी से खुश नहीं है। अनुपमा काव्या की बोलती बंद कर देगी
इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ से महंगी पड़ी बेवफाई : वनराज की काली हुई रातें
शुरू होंगी अनुपमा की शादी की रस्में
जल्द ही अनुज और अनुपमा की शादी की रस्मों का आगाज हो जाएगा। अनुपमा की शादी का हिस्सा बनने के लिए डॉली भी शाह हाउस पहुंच जाएगी। वहीं परिवार के लोग शादी की रस्मों को निभाने की तैयारी करेंगे। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा जमकर रोमांस करते नजर आएंगे। अनुज को अपनी आंखों के सामने देखकर अनुपमा शरमा जाएगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें : काव्या थामेगी अनिरुद्ध का हाथ तो वनराज लिखेगा सुसाइड नोट
अनुज और अनुपमा को मिलेगा शादी का सरप्राइज
अनुज अपनी और अनुपमा की शादी शाह हाउस में नहीं होने देगा। शादी के लिए अनुज अनुपमा को अपने घर ले जाएगा। अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में कपाड़िया हाउस में पूरी की जाएंगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |