वेटर बनकर नई शुरुआत करेगा अनुज, लीला कैफे से फिर शुरू होगा अनुपमा का स्ट्रगल

मुंबई : अनुपमा धारावाहिक छोटे पर्दे का बेताज बादशाह बना हुआ है। इस टीवी सीरियल की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है जिस वजह से यह शो टीआरपी के रेस में भी हमेशा पहले पायदान पर आता है। अनुपमा टीवी सीरियल में यह देखा जा सकता है कि कैसे अनुज ना ही सिर्फ अपना पूरा व्यापार बल्कि अपनी बहन को भी हार जाता है।

उसे एक बार फिर नई शुरुआत करनी पड़ती है और उसकी स्ट्रगल लाइफ अनुपमा के साथ शुरू हो जाती है। इस टीवी सीरियल में यह देखा जाएगा कि अनुज और अनुपमा से मिलने के लिए बापूजी, समर और किंजल जाते हैं। बाबूजी अनुज और अनुपमा को एक ऐसा आईडिया देंगे जो इन दोनों के लिए टर्निंग पाॅइंट साबित होगा।

लीला कैफे से नई शुरुआत करेंगे अनुज और अनुपमा

अनुपमा टीवी सीरियल के आगामी एपिसोड में यह देखा जाएगा कि अनुज और अनुपमा से मिलने के लिए बापूजी, समर और किंजल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : अनुपमा में होने वाला है धमाका, बापूजी लेंगे ऐसा फैसला की उड़ जाएगी वनराज की रातों की नींद

Banner Ad

अनुज बापूजी से अपनी भावनाएं छुपाता है लेकिन बापूजी उसे समझाते हैं। जिसके बाद बापूजी अनुज और अनुपमा को लीला का कैफे एक बार फिर शुरू करने के लिए कहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुज और अनुपमा को यह आइडिया बहुत पसंद आता है जिसके बाद वह दोनों एक बार फिर पार्टनर्स बन जाते हैं। अनुपमा लीला कैफे में शैफ बनेगी तो वहीं अनुज कैफे का मालिक होने के साथ वेटर का भी काम करेगा।

इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ के लिए इस बार वैलेंटाइन डे होगा खास, अनुज के साथ होगी शादी, वनराज अपनी चाल से होता है खुश

अपने मार्केटिंग स्किल्स दिखाएगा अनुज

बापूजी का कहना मान कर अनुपमा और अनुज एक बार फिर लीला का कैफे शुरू करते हैं। अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए अनुपमा एक से बढ़कर एक यूनिक और स्वादिष्ट व्यंजन बनाएगी जिसे खा कर कस्टमर्स बहुत खुश हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : अनुज और अनुपमा का शुरू होगा लिव-इन रिलेशनशिप, वनराज करेगा मालविका को बर्बाद!

वहीं अनुज भी अपने शानदार मार्केटिंग स्किल्स की मदद से लोगों को अपने कैफे की ओर आकर्षित करेगा। अनुज और अनुपमा के लिए इस नए रास्ते में ढेर सारी परेशानियां आएंगी लेकिन यह दोनों एक दूसरे का साथ देंगे और मुसीबतों का डटकर सामना करेंगे।

‘अनुपमा’ के लिए इस बार वैलेंटाइन डे होगा खास, अनुज के साथ होगी शादी, वनराज अपनी चाल से होता है खुश

अनुज और अनुपमा का शुरू होगा लिव-इन रिलेशनशिप, वनराज करेगा मालविका को बर्बाद!

Source Link 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter