मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा के बीच तकरार हो गई है। जिसकी वजह वनराज है। किंजल के साथ हुए हादसे के बाद वनराज ने जिस तरह सबके सामने अनुपमा का अपमान किया वह अनुज को नागवार गुजरा। वह अनुपमा को कुछ दिन के लिए शाह परिवार से दूर रहने की समझाइश देता है।
लेकिन अनुपमा प्रेंग्नेंट किंजल को उसके देखभाल की जरुरत की बात कहकर अनुज से बहर करने लग जाती है। जिस पर अनुज गुस्से में कह देता है कि वह वनराज का चेहरा भी नहीं देखना चाहता।

वह अनुपमा को समझाता है कि शादी के 26 साल बाद भी वह वनराज को नहीं समझा सकी। ऐसे में अब क्या जरुरत है जबकि वह अनुज कपाड़िया की पत्नी बन चुकी है। अनुपमा अनुज की बातें सुनकर खामोश रह जाती है।

इधर बरखा को मौका मिलने वाला है। वह शुरू से ही इस कोशिश में है कि किसी तरह शाह परिवार और अनुज के बीच दरार पड़ जाए। ताकि अनुज फिर लौटकर अंकुश और बरखा के बारे में ही सोचने लगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
बरखा का यह मंसूबा वनराज की गलती के कारण अब पूरा होता लग रहा है। अनुपमा और अनुज की बातों के बीच बरखा भी दखल देने पहुंच जाती है। जहां वह अनुज का समर्थन करने लगेगी। यह सुनकर अनुपमा बिना कुछ कहे उठकर चली जाएगी। वहीं हिसाब किताब के मामले में बरखा भाभी की चोरी भी पकड़ी जाएगी।
अनुज और अनुपमा में होगी लड़ाई : वनराज की बातें अनुज के सीने में तीर बनकर चुभ गई हैं। अनुज अनुपमा को समझाने की कोशिश करता है कि कोई भी जब उसका अपमान करता है तो वह सहन नहीं कर पाता।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वह अनुपमा से शाह परिवार और वनराज से दूर हो जाने की बात कहता है। लेकिन अनुपमा अनुज की भावनाओं को नहीं समझ पाती। वह कहती है वनराज को वो संभाल लेगी। इस पर अनुज उसे ताना देता है कि शादी के 26 सालों में वह वनराज को नहीं संभाल सकी, अब कैसे संभालेगी। इस बात पर दोनों की बीच बहस हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : किंजल उर्फ़ निधि शाह ने शो को नहीं कहा अलविदा , एक्ट्रेस ने अब दिया ये बड़ा बयान !
बच्चों की वजह से वनराज हुआ शर्मिंदा : घर पर लौटने के बाद वनराज पाखी पर गुस्सा उतारता है। वह कहता है कि उसकी पार्टी की वजह से किंजल की यह हालत हुई। वह कहता है कि अब से शाह परिवार का कोई भी सदस्य अनुपमा के घर नहीं जाएगा।
यह सुनकर पाखी भी वनराज को उल्टा जबाब देती है। वह उससे कह देगी कि मां का इसमें कोई दोष नहीं है। वह मां और अनुज से जलता है। यह सुनकर वनराज चुप रह जाएगा। वह बापूजी के सामने अपना दुखड़ा रोता है कि अब उसके ही बच्चों को अपने घर में रहने में शर्मिंदगी महसूस होने लगी है।
बरखा की चोरी पकड़ लेगी अनुपमा : इन सब तनातनी के बीच बरखा भाभी के खेल शुरू हो जाएंगे। तभी हिसाब किताब की बात को लेकर जब अनुपमा बरखा भाभी से पैसों के बारे में पूछेगी तो वह घबरा जाएंगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा के हिसाब मांगने पर बरखा भाभी टालने की कोशिश करती है। अनुपमा समझ जाती है कि बरखा ने जरुर हिसाब में गड़बड़ की है। इसे लेकर एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।