‘अनुपमा’ : बापूजी का अपमान देख अनुपमा के गुस्से का फूटा ज्वालामुखी, बरखा भाभी के मेहमानों के छूटे पसीने!

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो भी धीरे-धीरे परिवार की खींचातानी में उलझता दिखाई देगा। बाकी शोज की तरह ही फैमिली में ही प्रोपर्टी, रिश्तेदार और अपने ईगो लेकर पूरी कहानी चलती नजर आएगी। अभी तक दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज अपने नए घर में गृहप्रवेश की रस्म पूरी करते हैं। जिसमें पूरा शाह परिवार भी आता है। अनुपमा के घर आते ही वनराज और उसके पूरे परिवार को दरवाजे पर ही रोक लिया जाता है।

जहां अनुपमा की जेठानी बरखा उनकी बेइज्जती कर देती है। किसी तरह अनुपमा वहां पहुंचकर बात संभाल लेती है। लेकिन उसके बाद भी माहौल शांत नहीं हो पाता। बरखा कोई न कोई हरकत ऐसी करती रहती है। जिससे वनराज अंदर ही अंदर गुस्से से भर जाएगा।

आज के एपीसोड में सबसे बड़ा हंगामा होने वाला है। जब बरखा भाभी की एक दोस्त मिसेज मेहता अनुपमा के बापूजी हसमुख की सबके सामने बेइज्जती कर देती है। वह बापूजी को उससे माफी मांगने के लिए कहती है। तभी वहां वनराज पहुंच जाता है।

Banner Ad

जिसकी बरखा और अनुज के भाई अंकुश से तीखी नोंकझोंक हो जाती है। वनराज गुस्से में अंकुश को जुबान चलाने के साथ हाथ चलाने की भी धमकी दे देता है। माहौल गरमाता देख अनुपमा और अनुज भी वहां पहुंच जाएंगे। पार्टी में शाह परिवार अपनी बेइज्जती से नाराज होकर चला जाता है।

वनराज और अंकुश आएंगे आमने सामने : पार्टी में मौका देखते ही अंकुश वनराज के पास पहुंच जाता है। जो उससे अपनी एक्स पत्नी की पार्टी में शामिल होने के लिए उसे बातों ही बातों में ताने मारता है। अंकुश वनराज से कहता है कि अपनी ईगो और जरुरत में से उसने जरुरत को चुनकर काफी समझदारी दिखाई है।

अंकुश की बातों का वनराज भी करारा जबाब देता है। वह उससे कहता है कि यूएस से अनुज कपाड़िया के घर लौटना उसके ईगो के लिए भी आसान नहीं होगा। लेकिन उसने भी जरुरत को ही बड़ा मानकर वापिसी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

इसे भी पढ़ें : शराबी जेठानी की बोतलें घर से बाहर फिकवा देगी अनुपमा ! गृह प्रवेश पर बरखा मचा देगी तांडव

बरखा की दोस्त करेगी बाबूजी का अपमान : पार्टी में सोड़े का गिलास लेकर आ रहे बापूजी से बरखा भाभी की दोस्त मिसेज मेहता की ड्रेस पर सोड़ा गिर जाता है। यह देखकर बरखा की दोस्त भड़क जाती है। वह बापूजी के बुढ़ापे का मजाक बना देगी।

इसे भी पढ़ें : बहुत बड़ा ऐलान : “अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी”, पीएम मोदी ने की घोषणा

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

मिसेज मेहता बापूजी को खरी खोटी सुनाती रहती है। लेकिन बरखा भाभी यह सब देखकर चुप खड़ी रहेंगी। तभी वहां वनराज आ जाएगा और वह बरखा के साथ-साथ उसकी दोस्त को जमकर फटकार लगाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

अंकुश भी इस बात को लेकर वनराज से भिड़ जाएगा। लेकिन वनराज उसे जमकर लताड़ लगा देता है। अनुज और अनुपमा भी वहां आ जाएंगे। बापूजी को घबराए हुए देखकर अनुपमा समझ जाएगी वहां क्या हुआ है। वह बरखा भाभी की दोस्त से अपने बापूजी से माफी मांगने के लिए कहेगी। साथ ही उसे बुर्जर्गों का सम्मान करने को लेकर लेक्चर देगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

बिना खाना खाए लौटेगा शाह परिवार : अपकमिंग एपीसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार अनुपमा की पार्टी से बिना खाना खाए ही अपने घर वापस लौट जाएगा। अपने मायके वालों को बिना खाना खाए जाता देख अनुपमा दुखी हो जाएगी।

वह अनुज से कहती है कि घर से कोई फकीर भी भूखा नहीं लौटता। फिर आज ये कैसे हो गया कि उसके मायके के लोग ही बिना खाना खाए रुठकर चले गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

बहुत बड़ा ऐलान : “अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी”, पीएम मोदी ने की घोषणा

अनुपमा : शराबी जेठानी की बोतलें घर से बाहर फिकवा देगी अनुपमा ! गृह प्रवेश पर बरखा मचा देगी तांडव

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter