वनराज और बा की हर चाल होगी बेकार : अनुपमा अनुज को देगी ये बड़ा रिटर्न गिफ्ट, नहीं रुकेगा #MAAN का रोमांस !

मुंबई : TRP लिस्ट में बहुत समय से नंबर 1 बना होआ हैं “अनुपमा सीरियल” और अब मेकर्स शो को और भी ज्यादा मजेदार बनाने में लगे हुए है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने जो दिखाया उससे फैंस काफी खुश हैं। शो लगातार टीआरपी सूची में शीर्ष पर रहा है। अनुपमा को लगातार एक असहाय महिला के रूप में दिखाया गया था , जिसने अतीत में बहुत कुछ झेला था , लेकिन अब शो में सिर्फ अनुपमा की खुशिया ही खुशिया दिखाई जाएँगी और बहुत ही जल्द अनुज और अनुपमा एक होंगे।

वनराज का प्लान हुआ फेल !
शो में अब तक आपने देखा, वनराज अनुपमा को बात करने के बहाने से मंदिर से बहार लेकर गया था जहा वनराज नेअनुपमा को बताया कि वो उसकी शादी से खुश नहीं है। वनराज दावा करता हैं कि अनुपमा और अनुज की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी। वनराज का ये पैतरा उस पर ही भारी पड़ गया । अनुपमा ने वनराज को दिखाई उसकी औकात कहा आप किसी राम – लीला में जाकर रावण का रोल क्यों नहीं करलेते ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

बा फिर करेंगी शादी रोकने की कोशिश : इधर बा एक बार फिर अनुज और अनुपमा की शादी रोकने की कोशिश में जुट गई हैं। इसके लिए वह अपनी मां को शाह हाउस बुलाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ और अनुज के प्यार को आखिर लग ही गई नजर! जिंदगी और मौत के भंवर में फिर फंस जाएगा अनुज..?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama__.12)

अनुपमा की तरह कहीं बच्चे भी न बदल दें पिता : अपनी मां अनुपमा की खुशी में अब उसके तीनों बच्चे और बहू भी शामिल हो गए हैं।  शादी में बच्चों की खुशी देखकर वनराज की नींद उड़ जाएगी। वह सोच में पड़ जाएगा कि कहीं अनुपमा की तरह बच्चे भी उसका साथ छोड़कर कहीं अपना पिता ही न बदल दें। वह सोचेगा कि अनुज उसके बच्चे न छीन ले।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Image Credit & Source – Hotstar

इसे भी पढ़ें : अनुपमा नमस्ते अमेरिका रिव्यु : भोली सी सूरत में अनु आई नजर! ,जानिए क्यों हो रही शो की इतनी वाहवाही और क्या है स्टोरी ?

#MAAN का रोमांस नहीं रुकेगा !
अनुज अपनी होने वाले बेटर हाफ यानि वाइफ अनु को बताएगा कि वो सगाई के समय उसके हाथ पर किस करने वाला है। और उससे समय अनुज बिना देर किए अपने पैरों के बल बैठ जाएगा। अनुज मौका पाते ही अनुपमा के हाथ चूम लेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@tellytvpk)

अनुज का अंदाज देखकर अनु शरम के मारे लाल हो जाएगी और कहेगी “Thank u” इतनी सारे खुशिया देने के लिए फिर बदले में अनुपमा भी अनुज पर जमकर प्यार लुटाएगी। अनुपमा भी अनुज के हाथ पर किस करेगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

Image Credit & Source – Hotstar

अनुपमा नमस्ते अमेरिका रिव्यु : भोली सी सूरत में अनु आई नजर! ,जानिए क्यों हो रही शो की इतनी वाहवाही और क्या है स्टोरी ?

‘अनुपमा’ और अनुज के प्यार को आखिर लग ही गई नजर! जिंदगी और मौत के भंवर में फिर फंस जाएगा अनुज..?

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter