मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो में देर से ही सही लेकिन अब अनुज और अनुपमा के सात फेरे पूरे हो गए। शादी के बंधन में बंधने के बाद अनुज और अनुपमा एक दूसरे के लिए समर्पित नजर आ रहे हैं। शादी के बाद शाह हाउस से अनुपमा की विदाई के पल बेहद इमोशनल होते हैं । जहा बापूजी और बा ने अनुज से अनु को हर वक्त खुश रखने की बात कही और उन दोनों को आशीर्वाद दिया। वहीं वनराज भी अनुपमा को शादी का तोहफा देता है।
आज के एपिसोड में पाखी, समर और तोषु अपनी माँ से कहते हैं कि वह अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी लें और हमेशा ख़ुश रहे। इसके बाद अनुज अनुपमा को अपने हाथो से सैंडल पहनाता है। जहा पारितोष और समर कहते हैं कि दोनों की लव स्टोरी ऐसे ही शुरू हुई थी।
ऐसे ही वह अपनी शादी-शुदा जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। लीला अनुपमा को ख़ुशी ख़ुशी विदा करती हैं। अनुपमा शाह परिवार में अपने यादो को याद करती हैं। वह इमोशनल हो जाती हैं। शाह परिवार अनुपमा को विदा करता है जहा अनुज कहता है कि उसे शादी की सारी रस्में पसंद है लेकिन विदाई नहीं क्योकि मुझे दुल्हन का रोना पसंद नहीं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुज ने दिया ये सबसे बड़ा सरप्राइज
ससुराल आते ही अनुपमा की किस्मत जमक ने वाली हैं । जहा अनुज अपनी सारी जमीन जायदाद अनुपमा के नाम कर देगा। अनुज दावा करेगा कि अनुपमा उसके घर की लक्ष्मी है। जीके अनुपमा को सारे बिजनेस के कागजात थमा देगा। शादी के तुरंत बाद अनुपमा कपाड़िया खानदान की मुखिया बन जाएगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
रस्ते में आया ये ट्विस्ट
शाह हाउस से विदाई के बाद अनुपमा अनुज अपने घर के और रवाना होते हैं जहा अनुज कहता है कि जब लड़की अपना घर छोड़ती है तो वह बहुत दुखभरा होता है। अगर अनुपमा चाहे तो वह अपनी कार वापस मोड़ सकता है। लेकिन अनुपमा कहती हैं कि अगर हर लड़की ऐसे ही वापस चले जाए तो वह अपनी नई जिंदगी की शुरुवात कैसे करेगी।
इसे भी पढ़ें : #MaAn की शादी के बाद अब क्या होगी शो की नई कहानी ,शो में आएंगे ये ३ बड़े ट्विस्ट !
वहीं, अनुज और अनुपमा की कार का टायर पंक्चर हो जाता है। अनुज ड्राइवर से कहता है कि आप आराम से टायर चेंज कर सकते हो । अनुपमा कहती हैं कि उसे घर जाने की जल्दी नहीं हैं क्या ? अनुज कहता है कि घर जाकर रीति-रिवाज के कारण उन्हें वक्त नहीं मिलेगा।इसलिए वह अपनी अनु के साथ और थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता है।
जानिए #MaAn की शादी के बाद अब क्या होगी शो की नई कहानी ,शो में आएंगे ये ३ बड़े ट्विस्ट !