मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो अब मजेदार होने वाला है। दर्शकों को अनुज और अनुपमा की जल्दी शादी होने का इंतजार है, लेकिन कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है कि इस शादी में अभी देर लग रही है। शो में बापूजी अनुपमा की शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अनुपमा की शादी शाह हाउस से ही होगी। उसकी डोली को वह एक पिता बनकर विदा करेंगे। यह सुनकर बा को आग लग जाती है। वह अनुपमा के लिए बद्दुआ देती है। जिस पर बाबूजी, बा पर भड़क जाएंगे। वह चेतावनी देते हैं कि उसे अगर परेशानी है तो वह घर छोड़ दे।
शो में सबसे मजेदार एंट्री होने वाली है। खबर है कि अब वनराज की दादी के किरदार में एक बड़ी अभिनेत्री सामने आने वाली है। जो अनुपमा में अहम रोल निभाएंगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इस बार यह नई एंट्री ड्रामे को एक नया मोड़ देगी।अनुपमा के मेकर्स भी दर्शकों को शो से बांध कर रखने की हमेशा कोशिश करते रहते हैं। जिसे लेकर हर बार शो में ट्विस्ट एण्ड टर्न आते रहते हैं।
शाह हाउस से उठेगी अनुपमा की डोली
तीखी बहस के बाद वनराज अनुपमा को घर छोड़ने के लिए कहता है। वह अनुपमा से उनके साथ संबंध तोड़ने के बाद जो चाहे वो करने के लिए कहता है। इस पर बाबूजी, वनराज को रोकते है औऱ सबको बताते है कि अनपुमा की शादी शाह परिवार से ही होगी।
बा से बाबूजी कहते है कि अगर उसे कोई समस्या है तो वह किसी और जगह जा सकती है। बाबूजी की चेतावनी सुनकर परिवार में सन्नाटा छा जाता है।
शो में हो सकती है नए शख्स की एंट्री
अनुपमा शो में जल्द ही एक नए शख्स की एंट्री हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग अभिनेत्री सरिता जोशी “अनुपमा” का हिस्सा बन सकती है। वह बड़ी मां का किरदार निभाते नजर आएंगी और यह रोल किसी और का नहीं बल्कि वनराज की दादी का होगा।
जिनके आने से अनुपमा की जिंदगी में भी काफी बदलाव हो सकते हैं और मुसीबतें भी आएंगी। सरिता जोशी के किरदार के बारे में अभी और कुछ खास कहा नहीं जा सकता, बस दर्शकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
इसे भी पढ़ें : शेरनी बनकर दहाड़ी ‘अनुपमा’ : शाह परिवार की लगाएगी अक्ल ठिकाने
फिलहाल, शो में अनुपमा परिवार के साथ पूरे समाज से लड़ रही है और अनुज से शादी करने के लिए भी बेकरार है। अपने प्यार के लिए ना सिर्फ उसने समाज को बल्कि पूरे परिवार को भी टक्कर दे दी है। अनुपमा ने अपने प्यार के खातिर बा और बच्चों को भी खूब फटकार लगा दी है।
बा तोड़ेंगी अनु का दिल
बाबूजी लीला को खुश होने के लिए कहते है कि अनुपमा-अनुज की शादी हो रही है। इसमें तमाशा करने की कौन सी बात है। लीला थाली पीटती है और अनुपमा को बद्दुआ देती है कि उसकी शादी के बीच कुछ बुरा होगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा, जिग्नेश, बाबूजी, किंजल ये सुनकर चौंक जाते है। बा, अनुपमा से कहती है कि अगर वह उसे रुलाएगी तो वह भी खुश नहीं रहेगी।
शेरनी बनकर दहाड़ी ‘अनुपमा’ : शाह परिवार की लगाएगी अक्ल ठिकाने, बा, तोशू और पाखी की बोलती हुई बंद
शादी तो मैं अनुज से ही करुंगी, अनुपमा ने दी बा और वनराज को सख्त चेतावनी !