मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है। शो की कहानी में विराट और साईं के बच्चे को लेकर ट्रेक चल रहा है। वहीं शो में अब पाखी की गोद भराई का आयोजन होने वाला है। जिसमें साईं भी खुद के प्रेग्नेंट होने का अभिनय करके परिवार के लोगों को दिखाती है। विराट और भवानी काकू कहती हैं कि उन्होंने तो साईं की जब तबियत बिगड़ी तो ये सोच लिया था कि वह उन्हें खुश खबरी देने वाली है।
अश्विनी भी कहती है कि उसे उम्मीद थी कि कोई चमत्कार होगा। साईं इस बारे में सबको बताती है कि कई बार महिलाओं में प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
उसे प्रेग्नेंट महिला का अभिनय करते देख पाखी चौंक जाती है। वह साईं से कहती है कि ये सब क्या चल रहा है। साईं उसे बताती है कि वह भी प्रेग्नेंट महिला होने का अनुभव कर रही है। पाखी इस बात से चिढ़ जाती है।
इसके बाद पाखी की गोद भराई की रस्म की तैयारियां शुरू होती है। जिसमें भवानी काकू पाखी को फूलों के अाभूषणों से सजाती है। वह कहती हैं कि पाखी चव्हाण निवास को चिराग देने वाली है।
इसलिए इसका जितना धन्यवाद अदा किया जाए वो कम है। वहीं विराट का पूरा ध्यान साईं पर रहता है। वह साईं को उसके कमरे में ले जाकर तैयार करने लगता है। वह साईं से कहता है कि आखिर बच्चे की असली मां तो तुम ही हो।
साईं को तैयार देखकर पाखी को होगी जलन : गोद भराई की रस्म के लिए पाखी तैयार होकर आती है। इसी बीच विराट भी साईं को खूब अच्छे से तैयार कर बाहर लाता है। साईं को तैयार देख पाखी को जलन होती है।
सभी लोग साईं की खूबसूरती की तारीफ करते हैं। विराट कहता है कि उसने साईं को अपने हाथों से तैयार किया है। ये सुनकर तो पाखी का गुस्सा और बढ़ जाता है। वहीं भवानी और अश्विनी भी साईं की तारीफ करते हैं।
विराट साईं देगा फोटो फ्रेम की गिफ्ट : इसी बीच शिवानी विराट और साईं की मोबाइल से फोटो खींचने लगती है। विराट और साईं भी अलग अलग एंगल में उसे पोज देते हैं। ये सब चुपचाप पाखी देखती रहती है।
इसे भी पढ़ें : घर में अकेली पाखी फोन कर बुलाएगी विराट को ! इधर अनजान शख्स से होगा सामना
तभी विराट साईं को एक फोटाे फ्रेम गिफ्ट देता है जिसमें एक तरफ विराट और साईं का फोटो लगा होता है। जबकि बीच की फ्रेम खाली देखकर विराट से साईं सवाल पूछती है। जिस पर विराट उसे बताता है कि ये खाली फ्रेम आने वाले के लिए है।
पाखी साईं को बच्चा देने से कर देगी इंकार : इधर साईं को खुश देख पाखी उससे कहती है कि आज तुम बहुत खुश हो। साईं कहती है कि आज उसकी भी गोद भराई है, जल्दी से उसका बेबी आने वाले है। इसलिए वह खुश है। इस पर पाखी कहती है कि तुम गलतफहमी हो। मैं तुम्हें ये बच्चा नहीं दूंगी। ये सुनकर साईं हैरान रह जाती है।
पाखी उससे कहती है कि तुम्हारा प्यारा पति विराट खुद मेरी गोद में ये बच्चा रखकर जाएगा। शो के अपकमिंग एपीसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी के गलत इरादों का साईं कैसे जबाब देती है।
घर में अकेली पाखी फोन कर बुलाएगी विराट को ! इधर अनजान शख्स से होगा सामना