मुंबई। ‘अनुपमा’ टीवी शो में फिर से नया हंगामा खड़ा हो गया है। किंजल की मां राखी दबे शाह हाउस पहुंचकर अपना अलग ही रंग दिखा रही है। उन्होंने अब किंजल की गोद भराई की रस्म करने का प्लान बनाया है। इसके लिए वह थाली पीटकर पूरे शाह परिवार का न्यौता करना आई हैं। राखी दबे सबके सामने कहती है कि वह अपनी बेटी किंजल की गोद भराई की रस्म अपने घर पर करने वाली है। जिसमें शाह परिवार के सदस्यों काे आना होगा।
अनुपमा राखी दबे को समझाती है कि एक दिन में कैसे सभी तैयारी होंगी। राखी अनुपमा से कहती है कि एक करोड़पति घर की बहू होने के बाद भी उसकी सोच अभी भी शाह परिवार के जैसी छोटी ही है।

राखी दबे उसे बताती है कि एक इंवेट कंपनी को उसने हायर किया है। जो सारा इंतजाम संभाल लेगी। राखी की बात सुनकर बा भड़क जाएंगी। वह उसे समझाती हैं कि किंजल की गोद भराई उसकी ससुराल में ही होगी। यही परंपरा है।

बा की बात सुनकर राखी दबे ताना मारती है कि वनराज बेरोजगार है, तोशू कुछ काम नहीं कर रहा। फिर रस्म का खर्चा कौन उठाएगा। क्या अनुपमा और अनुज से रुपये लेकर शाह परिवार यह रस्म निभाएगा। राखी की यह बात सुनकर समर उसे करारा जबाब देता है। वह राखी से कहता है कि अभी भी उसके पिता वनराज ही घर का खर्च संभाल रहे हैं।
तभी बा एक ऐसी शर्त सबके सामने रख देगी। जिसे सुनकर अनुपमा और अनुज चौंक जाएंगे। बा कहती है कि गोद भराई की रस्म में सिर्फ अनुज, अनुपमा और जीके को ही बुलाएगी। बरखा और उसके पति व बच्चों को वो नहीं बुलाना चाहती।
इस शर्त पर अनुपमा बा पर भड़कने वाली है। काफी तमाशे के बाद राखी दबे शाह हाउस से लौट जाएगी। अब शो में किंजल की गोद भराई रस्म की तैयारियां दिखाई जाने वाली है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
समधन की चप्पल अनुपमा कर देगी खराब : इस सबसे पहले राखी दबे शाह के घर में बिना चप्पल उतारे सीधे प्रवेश कर जाएगी। जहां उसे हसमुख पोंछा लगाता मिलता है। वह पोंछे की भी परवाह नहीं करती।
किंजल की मां राखी दबे को बा ने दिखाया करारा तमाचा! इधर अनुज अनुपमा की सुलह देख बरखा भाभी के सीने पर लोटा सांप
यह देखकर अनुपमा पोंछा राखी दबे की चप्पल पर रख देगी। अनुपमा की इस हरकत पर राखी दबे चिल्लाती है। तो किंजल अपनी मां को जबाब देती है कि उसने भी उसका घर खराब किया है। यह सुनकर राखी दबे किंजल को घूरकर देखती है।
अपने ससुराल वालों के लिए अनुपमा का होगा झगड़ा : गोद भराई की रस्म में बा जब बरखा, अंकुश और उनके बच्चों को बुलाने से मना करती है तो अनुपमा नाराज हो जाती है। वह बा से कहती है कि उसे अपना फैसला बदलना होगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
बरखा और अंकुश का बैंड बजाने वापस आएगी मालविका, लगाएगी जमकर फटकार करदेगी दोनों को घर से बहार !
वनराज पहले ही उसके मायके वालों को मिलने से रोक चुका है। अब बा उसके ससुराल वालों पर रोक लगा रही है। यह ठीक नहीं है। वह कहती है कि इन बातों से अनुज को बुरा लगेगा।
बा अपने फैसले पर अडी : किंजल की गोद भरने की रस्म को लेकर अब नया तमाशा शुरू हाे गया है। बा ने अनुपमा की जेठानी बरखा, जेठ अंकुश, उसकी बेटी सारा और अदिक को फंक्श्न में बुलाने से मना कर दिया है। यह बात अनुपमा को बुरी लग रही है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वह बा से झगड़ा करने लगती है। लेकिन बा कहती है कि बरखा ने भी उसके बापूजी का खूब अपमान किया था। वनराज उसे देखकर गुस्सा हो जाएगा। इसलिए उन लोगों से दूर रहने में ही पूरे परिवार की भलाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बरखा और अंकुश के बिना अनुज और अनुपमा किंजल की गोद भराई की रस्म में जाते हैं या नहीं।
बरखा और अंकुश का बैंड बजाने वापस आएगी मालविका, लगाएगी जमकर फटकार करदेगी दोनों को घर से बहार !